केंद्र ने बढ़ा दी दिल्ली के उपराज्यपाल की ताकत, उपमुख्यमंत्री ने कहा, फैसला संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ

दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर शक्तियों को लेकर बवाल हो सकता है. दिल्ली के उपराज्यपाल को केंद्र ने औऱ अधिक शक्तियां दे दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को हुई बैठक में उपराज्यपाल को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 3:53 PM

दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर शक्तियों को लेकर बवाल हो सकता है. दिल्ली के उपराज्यपाल को केंद्र ने और अधिक शक्तियां दे दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को हुई बैठक में उपराज्यपाल को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

अब केजरीवाल सरकार को तय समय में ही एलजी के पास विधायी और प्रशासनिक प्रस्ताव भेजने के लिए तय समय का इस्तेमाल करना होगा. बजट सत्र में NCT ऑफ दिल्ली (संशोधन) विधेयक, 2021 को भी सूचीबद्ध रखा गया है. इस फैसले ने एक बार फिर दिल्ली में केंद्र बनाम राज्य की ताकतों के बीच जंग तेज कर दी है.

Also Read: Aadhar Card Update : आधार कार्ड से जुड़ी हर जानकारी इस टोल फ्री नंबर पर, डायल करें और पायें सारे सवालों के जवाब

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, केंद्र सरकार ने दिल्ली में चुनी हुई सरकार के अधिकार को छीनने का काम किया और एलजी को देने का काम किया है. अब दिल्ली सरकार के पास कोई फैसला लेने की ताकत नहीं होगी. ये सभी फैसले गोपनीय तरीके से लिए जा रहे हैं. केंद्र का फैसला संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है. केंद्र सरकार ने सर्वोच्च अदालत के फैसले को भी दरकिनार कर दिया है.

इसमें विधानसभा के के दायरे के बाहर आने वाले विषयों का उल्लेख है. सूत्रों की मानें तो यह फैसला बेहतर गवर्नेस के लिए लिया गया है. केंद्र सरकरा उप राज्यपाल औऱ दिल्ली के बीच के टकराव को कम करना चाहती है यही कारण है कि इसे लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट के जनवरी 2019 में आए फैसले के बाद केंद्र सरकार ने इसे स्पष्ट कर दिया है .

Also Read: IndiaAgainstPropaganda : पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के खिलाफ उतरे बॉलीवुड स्टार

केंद्र के इस फैसले के बाद अब दिल्ली सरकार को विधायी प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास कम से कम 15 दिन पहले और प्रशासनिक प्रस्ताव 7 दिन पहले पहुंचाने होंगे. केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों को लेकर कई बार ठनी है. अब इस मामले को लेकर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच टशन बढ़ सकती है. यह पहली बार नहीं है यह मामला कोर्ट तक जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version