सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने पकड़ा
CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के गांधी नगर स्थित कार्यक्रम में हंगामा हुआ. एक शख्स ने घुसने की कोशिश की जिसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सीएम ने यमुनापार विकास व जनता के अधिकारों की लड़ाई पर जोर दिया.
CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में एक बार फिर हंगामे की खबर सामने आई है. शुक्रवार को सीएम रेखा गांधी नगर स्थित कार्यक्रम में शामिल हुई थी. जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति कार्यक्रम में घुसकर बाधा डालने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया.
हंगामा करने का संदेह
सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में हंगामा करने के शक के आधार पर पुलिस ने दो अलग-अलग व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. दोनों पर कार्यक्रम स्थल के आसपास उपद्रव फैलाने का संदेह है. इससे पहले 20 अगस्त को भी सीएम रेखा के ऊपर जनसुनवाई के दौरान हमला हो गया था. इस दौरान उन्हें चोटें भी आई थीं. इस घटना के बाद सीएम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
कार्यक्रम में हुईं थी शामिल
दरअसल, सीएम रेखा गुप्ता ने गांधी नगर में गारमेंट शो वस्त्रिका 2025 कार्यक्रम में शामिल हुई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यमुनापार क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देगी. हम यमुनापार को दिल्ली के विकास में अग्रिम श्रेणी में खड़ा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनवाया गया दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे यहां के जीवन को और आसान बनाएगा.
Delhi CM Rekha Gupta says, "…I assure you that your Chief Minister Didi will not be afraid, will not get tired, will not lose. Till Delhi gets its rights, she will keep fighting with you. It is my vow to continuously fight with you…" https://t.co/RiiwNLYVoT
— ANI (@ANI) August 22, 2025
जनता के साथ लड़ती रहेंगी- सीएम रेखा गुप्ता
सीएम रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम में यमुना की सफाई, पानी और सीवर लाइन बिछाने, मल्टीपल पार्किंग स्थल और शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि आपकी दीदी न डरेंगी, न थकेंगी और न हारेंगी. जब तक दिल्ली को उसका अधिकार नहीं मिल जाता, वह लगातार जनता के साथ लड़ती रहेंगी.
