Delhi Car Blast: 12 नवंबर को भी बंद रहेगा लाल किला मेट्रो स्टेशन, सुरक्षा कारणों से लिया गया बड़ा फैसला

Delhi Car Blast: सुरक्षा कारणों से 12 नवंबर को बुधवार के दिन भी लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया गया है. सोमवार की शाम इसी स्टेशन के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 11, 2025 7:25 PM

Delhi Car Blast: डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाल किला मेट्रो स्टेशन 12 नवंबर को भी बंद रहेगा. उन्होंने बताया- बाकी सभी स्टेशन सामान्य रूप से खुले रहेंगे. कार में ब्लास्ट के बाद मंगलवार के लिए स्टेशन को बंद कर दिया गया था.

विस्फोट के बाद प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी की गयी

लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के मद्देनजर सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ हाई अलर्ट जारी किया गया है.’’ विस्फोट के कुछ घंटों बाद उत्तर रेलवे ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) हाई अलर्ट पर हैं और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

दिल्ली धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक यातायात सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में हुए उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई. इस विस्फोट में 20 से अधिक लोग घायल भी हुए और कई वाहन जलकर खाक हो गए.