Delhi Blast: लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश, दिल्ली, यूपी और हरियाणा पुलिस अलर्ट पर
Delhi Blast: दिल्ली में लाल किला के नजदीक 10 नवंबर को हुए विस्फोट मामले की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है. संदिग्धों ने ब्लास्ट में जिस कार का इस्तेमाल किया था, इसके अलावा एक और कार भी उनके साथ थी. जिसकी तलाश तेज कर दी गई है. दिल्ली के साथ यूपी और हरियाणा पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
Delhi Blast: दिल्ली पुलिस के अनुसार के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है. जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार भी थी. दिल्ली पुलिस की पांच टीमें कार की तलाश कर रही हैं. उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस को भी लाल रंग की कार के बारे में अलर्ट कर दिया गया है.
संदिग्ध गाड़ी उमर उन नबी नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है
दिल्ली पुलिस ने एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसके दिल्ली विस्फोट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है. यह संदिग्ध गाड़ी उमर उन नबी नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कार की जानकारी उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ भी साझा की है.
हुंडई कार की बिक्री में मदद करने वाला फरीदाबाद का कार विक्रेता हिरासत में
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने लाल किला के नजदीक 10 नवंबर को हुए विस्फोट के मामले में फरीदाबाद के एक कार विक्रेता को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इसी के साथ दिल्ली तथा आसपास के राज्यों के सभी पुराने कार विक्रेताओं से हाल में हुई वाहनों की बिक्री का विवरण सत्यापित करने और साझा करने का निर्देश दिया है. हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ उमर नबी लाल किले के निकट हुए विस्फोट के समय हुंदै आई20 वाहन चला रहा था.
ये भी पढ़ें: CCTV Footage : सोमवार की शाम दिल्ली के लाल किला इलाके में 6:52 पर क्या हुआ, वीडियो आया सामने
