Video: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, कई इलाकों में खतरनाक हुआ AQI लेवल

Delhi AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंच गई है. कई इलाकों में AQI ‘खतरनाक’ दर्ज किया गया. जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया. वीडियो में जानें राजधानी की ताजा स्थिति.

By Ayush Raj Dwivedi | December 24, 2025 10:10 AM

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे की मोटी परत के साथ हुई. वहीं स्मॉग की परत भी दिखाई दी. एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, राजधानी का AQI 355 रहा, जो “बेहद खराब” श्रेणी में आता है.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे राजधानी के प्रमुख इलाकों में AQI इस प्रकार दर्ज किया गया:

  • अलीपुर: 333
  • आनंद विहार: 374
  • अशोक विहार: 362
  • आया नगर: 271
  • बवाना: 352
  • बुराड़ी: 320
  • चांदनी चौक: 382
  • DTU: 361
  • द्वारका सेक्टर 8: 371
  • IGI एयरपोर्ट T3: 273
  • जहांगीरपुरी: 373
  • लोधी रोड: 330
  • मुंडका: 378
  • पंजाबी बाग: 366
  • आरकेपुरम: 366
  • रोहिणी: 367
  • सोनिया विहार: 352
  • विवेक विहार: 373
  • वजीरपुर: 368

AQI क्यों बिगड़ रही है?

विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार बनी गंभीर वायु गुणवत्ता का मुख्य कारण मौसम का मिजाज है. स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि तापमान में गिरावट और पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा ऊपर नहीं उठती, जिससे प्रदूषक जैसे वाहन धुआं और निर्माण धूल जमीन के करीब फंसे रहते हैं. बारिश की कमी और धीमी हवा की वजह से यह प्रदूषण बाहर नहीं निकल पाता और हवा की गुणवत्ता और खराब हो जाती है.