Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, AQI 326 के पार
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. राजधानी में AQI 326 के पार पहुंच गई है. स्मॉग और कोहरे के कारण दृश्यता कम, सांस के मरीजों और बुजुर्गों के लिए परेशानी हो रही है. शनिवार तक हवा की गुणवत्ता इसी स्तर पर बनी रहने की संभावना है.
Delhi Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर ‘बहुत खराब’ (Very Poor) श्रेणी में पहुंच गई है. शुक्रवार सुबह राजधानी धुंध, हल्के कोहरे और स्मॉग की चादर में ढकी नजर आई. इसके चलते दृश्यता कम हो गई और लोगों ने मास्क पहनकर सफर किया. वहीं, सांस और अस्थमा के मरीजों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दिल्ली में AQI 326, कई इलाकों में ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब
गुरुवार को हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली का प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ा और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के ऊपर चला गया. शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक दिल्ली का औसत AQI 326 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह 7 बजे के आंकड़े बताते हैं कि कई इलाकों में स्थिति और भी खराब है:
- आनंद विहार – 386
- जहांगीरपुरी – 401 (बहुत खराब से गंभीर के करीब)
- रोहिणी – 384
- विवेक विहार – 384
- मुडंका – 371
- चांदनी चौक – 362
- आईटीओ – 354
- बवाना – 365
- बुराड़ी – 350
इसके अलावा अलीपुर, सोनिया विहार, पंजाबी बाग, वजीरपुर और अन्य क्षेत्रों में भी AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
स्मॉग की परत से ढकी दिल्ली
राजधानी की सड़कों पर सुबह-सुबह स्मॉग की परत साफ दिखाई दी. ANI के मुताबिक ITO इलाके में AQI 354 दर्ज किया गया, जहां दृश्यता बेहद कम रही. ट्रैफिक पर भी इसका असर देखा गया और कई क्षेत्रों में वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ी.
शनिवार तक राहत की उम्मीद नहीं
CPCB के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार तक दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ ही बनी रहेगी. विशेषज्ञों के मुताबिक इस दौरान सांस के मरीजों की समस्या बढ़ सकती है. आंखों में जलन और गले में सूखापन आम हो सकता है. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें.. Shivraj Patil Demise: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 90 साल की आयु में ली अंतिम सांस
