जम्मू-कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले- ‘हमने दुश्मन के छाती पर किया वार’

Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की और उनकी वीरता को सराहा.

By Ayush Raj Dwivedi | May 15, 2025 1:02 PM

Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर पहुंचे जहां उन्होंने हाल ही में चले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बहादुर जवानों से मुलाकात की और उनकी हिम्मत की सराहना की. श्रीनगर में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि “पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में लाया जाना चाहिए.”

राजनाथ सिंह ने अपने दौरे के दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों को भी याद किया। उन्होंने कहा “मैं जवानों की शहादत को नमन करता हूं, पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों की स्मृति को भी नमन करता हूं. घायल सैनिकों के साहस को सलाम करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द स्वस्थ हों.”

हमने उनके छाती पर वार किया – राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई कार्रवाई को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने कहा “पाकिस्तान ने भारत के माथे पर वार किया था और हमने उनकी छाती पर घाव किया है.” यह बयान भारत की दृढ़ सैन्य नीति और पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करता है.

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, और भारत ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत को धोखा देने का परिणाम उसे भारी कीमत चुकाकर भुगतना पड़ेगा.