ओडिशा के सुंदरगढ़ में विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो क्रू मेंबर समेत 6 लोग थे सवार
Plane Crash: ओडिशा सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला के कंसार में एक छोटा प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें 6 लोग अंदर फंस गए थे. सूचना मिलते ही, राउरकेला फायर स्टेशन और पानपोश फायर स्टेशन से फायर यूनिट्स को बचाव कार्य के लिए मौके पर भेजा गया. घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव दल ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
मुकेश सिन्हा की रिपोर्ट
Plane Crash: बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने बताया, यह विमान भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था. राउरकेला से 10 किलोमीटर पहले उतरते समय यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में चार यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे. सभी सुरक्षित हैं. यह इंडिया वन एयरलाइंस का विमान है. विमान का नंबर सी-208 है. यह राउरकेला और भुवनेश्वर के बीच एक निजी ऑपरेटर द्वारा संचालित नियमित उड़ान थी.
12:27 बजे विमान ने भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए भरी थी उड़ान
ओडिशा सरकार की ओर से बताया गया, इंडिया वन एयर टाइप का विमान (कारवां 208) जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-KSS है, भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था. यह 12:27 बजे रवाना हुआ था. इसमें दो पायलट और 4 यात्री थे. राउरकेला पहुंचने से 8 नॉटिकल मील पहले, विमान को जाल्दा के पास इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पायलटों ने सुरक्षित लैंडिंग करवाई, जिससे सभी की जान बच गई. जानकारी मिलते ही, जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल पायलटों और यात्रियों को राउरकेला के मेडिकल सुविधाओं में पहुंचाया. फिलहाल, 3 यात्रियों का इलाज जेपी हॉस्पिटल, दो पायलटों और एक यात्री का इलाज RGH, राउरकेला में चल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, सभी का मेडिकल इलाज/देखभाल चल रही है और कोई मौत नहीं हुई है. दुर्घटना की सूचना डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA), नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सभी संबंधित लोगों को दे दी गई है. नियमों के अनुसार, एयरलाइन आगे की कार्रवाई के लिए DGCA / एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को डिटेल्स देगी.
विमान दुर्घटना में सभी यात्री सुरक्षित
ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बी बी जेना ने बताया कि शनिवार को राउरकेला के पास एक निजी एयरलाइन के छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम छह लोग मामूली रूप से घायल हो गए. जेना ने पत्रकारों को बताया, भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहे नौ सीटों वाले एक निजी ए-1 विमान में छह यात्री सवार थे, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है. यह दुर्घटना राउरकेला से 10 किलोमीटर दूर जलदा में हुई. ईश्वर की कृपा से यह कोई बड़ी दुर्घटना नहीं है. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नागरिक उड्डयन महानिदेशक को स्थिति से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा, हमारे निदेशक जल्द ही दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे. बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
प्लेन में ये लोग थे सवार
भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहे प्लेन में क्रू मेंबर कैप्टन नवीन खड़ंगा (पीआइसी) और कैप्टन तरुण श्रीवास्तव (एफओ) समेत कुल चार यात्री सवार थे. इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. यात्रियों की पहचान सुशांत कुमार बिस्वाल, अनिता साहू, सुनिल अग्रवाल और सबिता अग्रवाल के रूप में हुई है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय भी शामिल
विमान जहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां पर उस समय कौन भी मौजूद नहीं था. स्थानीय निवासी मणिदयाल खलको ने बताया कि तेज आवाज सुनकर ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और तत्काल घायलों को बाहर निकाला. घायलों में महिलाएं भी थी एक पायलट की ठुड्ढी पर गंभीर चोट आई थी. बाकी पैसेंजर भी घायल थे.
