Cyclone Tracker : चक्रवात शक्ति क्या मचाने वाला है तांडव? तूफान को लेकर आया बड़ा अपडेट

Cyclone Tracker : मानसून के बाद पहला चक्रवाती तूफान (चक्रवात शक्ति) शनिवार से अरब सागर में एक्टिव हुआ. इसमें हवा की गति 100 किमी/घंटा थी और तेज झोंके चल रहे थे. इससे समुद्री इलाकों में हलचल बढ़ गई. चक्रवाती तूफान को लेकर जानें खास बातें.

By Amitabh Kumar | October 5, 2025 8:32 AM

Cyclone Tracker : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि चक्रवात शक्ति सोमवार सुबह से धीरे-धीरे कमजोर होने लगेगा और इसका रुख पूर्व की ओर होगा. रविवार तक यह चक्रवात पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की दिशा में आगे बढ़ता रहेगा और शाम तक उत्तर-पश्चिम और उससे जुड़े मध्य-पश्चिमी अरब सागर तक पहुंच जाएगा. इसके चलते समुद्री क्षेत्रों में मौसम अस्थिर रहेगा और जहाजों व मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. विभाग ने आगे भी मौसम अपडेट्स पर ध्यान देने को कहा है. मानसून के बाद पहला चक्रवाती तूफ़ान, चक्रवात शक्ति, शनिवार से अरब सागर में एक्टिव हुआ.

मुंबई में नहीं होगी भारी बारिश

चक्रवात शक्ति के दौरान महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, खासकर मुंबई में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि, रविवार को मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के लिए अपने पूर्वानुमान को काफी हद तक कम कर दिया, जिससे स्थिति पहले जैसी गंभीर नहीं रही. पहले जारी अलर्ट के विपरीत, मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में मुंबई में भारी या मध्यम बारिश होने की संभावना नहीं है. शनिवार को जारी पांच-दिन के पूर्वानुमान में IMD ने बताया कि 8 अक्टूबर तक शहर में केवल हल्की बारिश या छींटे पड़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : भारी बारिश का अलर्ट, अगले 2 दिन होगी आफत की बारिश, मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

5 अक्टूबर को उत्तर महाराष्ट्र तट पर हवाओं की गति 45-55 किमी/घंटा और झोंकों की गति 65 किमी/घंटा तक पहुंचने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. चक्रवात की तीव्रता के आधार पर यह हवा और तेज हो सकती है.

यहां भारी बारिश का अलर्ट

महाराष्ट्र के आंतरिक हिस्सों, विशेषकर मराठवाड़ा और पूर्वी विदर्भ के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर कोस्टल कोंकण के नीचले इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बन सकता है. चक्रवाती तूफ़ान के प्रभाव के कारण गुजरात-उत्तर महाराष्ट्र तट और पाकिस्तान तट के पास समुद्र की स्थिति रविवार तक रफ से लेकर बहुत रफ रहने की संभावना है.

मछुआरों को चेतावनी दी गई

मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि वे मंगलवार तक उत्तर-पश्चिम अरब सागर, उत्तर-पूर्व अरब सागर के आस-पास के क्षेत्र, मध्य अरब सागर और गुजरात-उत्तर महाराष्ट्र तटों के पास समुद्र में न जाएं.