5 जनवरी से मनरेगा बचाओ आंदोलन शुरू करेगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ किया हल्ला बोल

CWC Meeting: कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मनरेगा कानून खत्म करने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया और कहा- केंद्र में वन मैन शो चल रहा है. राहुल गांधी ने 5 जनवरी से मनरेगा बचाव आंदोलन शुरू करने की घोषणा भी की.

By ArbindKumar Mishra | December 27, 2025 4:06 PM

CWC Meeting: कांग्रेस द्वारा 5 जनवरी 2026 से ‘मनरेगा बचाओ आंदोलन’ शुरू करने पर, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, जैसा कि खड़गे जी ने कहा है, हम इसका विरोध करेंगे. हम इसके खिलाफ लड़ेंगे. और मुझे विश्वास है कि पूरा विपक्ष इस कार्रवाई के खिलाफ एकजुट होगा.

MNREGA इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम करता था : राहुल गांधी

CWC मीटिंग के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, यह भारत के राज्यों पर हमला है क्योंकि वे सीधे तौर पर राज्यों का पैसा और राज्यों की फैसले लेने की शक्ति छीन रहे हैं. यह उन राज्यों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला है क्योंकि MNREGA इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम करता था. MNREGA सिर्फ एक काम का प्रोग्राम नहीं है. यह एक कॉन्सेप्चुअल फ्रेमवर्क है, एक डेवलपमेंट फ्रेमवर्क है, जिसकी, वैसे, पूरी दुनिया में तारीफ हुई है. खरगे जी ने बताया कि उन्होंने 16 देशों का दौरा किया और हर देश में जहां भी वे गए, उन्होंने इस बात की तारीफ की कि हमारी सरकार एक बिल्कुल नया डेवलपमेंट राइट्स-बेस्ड कॉन्सेप्ट लेकर आई थी. इसे प्रधानमंत्री ने बिना अपनी कैबिनेट से पूछे, बिना मामले की स्टडी किए, अकेले ही खत्म कर दिया है. यह भारत के राज्यों पर हमला है क्योंकि वे सीधे तौर पर राज्यों का पैसा और राज्यों की फैसले लेने की शक्ति छीन रहे हैं. यह उन राज्यों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला है क्योंकि MNREGA इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम करता था. तो यह राज्यों पर, इस देश के गरीब लोगों पर एक बहुत बड़ा हमला है, और इसे प्रधानमंत्री ने अकेले ही अंजाम दिया है, ठीक वैसे ही जैसे नोटबंदी की गई थी.

वन मैन शो चल रहा : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को खत्म करने का फैसला सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय ने किया और ऐसा करते समय कैबिनेट एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से विचार-विमर्श नहीं किया गया. उन्होंने कहा, वन मैन शो चल रहा है, मोदी जो चाहते हैं वही करते हैं.

मनरेगा खत्म कर मोदी सरकार ने गरीबों की पीठ में छुरा घोंपा : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के स्थान पर विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम’ बनाए जाने को लेकर शनिवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर ‘गरीबों की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया और कहा कि इस विषय पर राष्ट्रव्यापी जनांदोलन खड़ा करना होगा.

राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ जी राम जी बन चुका है अधिनियम

संसद ने विपक्ष के हंगामे के बीच बीते 18 दिसंबर को ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ को मंजूरी थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की संतुति के बाद अब यह अधिनियम बन चुका है. यह 20 साल पुराने मनरेगा की जगह लेगा.

ये भी पढ़ें: CWC बैठक के बीच दिग्विजय सिंह का पोस्ट, PM मोदी की पुरानी तस्वीर शेयर कर BJP-RSS की तारीफ से मचा बवाल