Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ

Viral Video : राजस्थान के पाली स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन में एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक तेंदुआ बछड़े का शिकार कर रहा था. तभी पास खड़ी एक गाय ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए पर हमला कर दिया. गाय की हिम्मत को देख तेंदुआ भाग गया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | August 2, 2025 10:04 AM

Viral Video : जंगली शिकारी और उनके जानलेवा हमले देखना अक्सर रोमांचक होता है. लेकिन इस बार मामला और भी दिलचस्प बन गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राजस्थान के पाली स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन के इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो एक तेंदुआ एक बछड़े पर हमला करता नजर आ रहा है. लेकिन तभी पास खड़ी एक गाय ने बहादुरी दिखाई और तेंदुए पर धावा बोल दिया. इसके बाद तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ. बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार शाम को हुई. देखें वायरल वीडियो.

https://twitter.com/sarviind/status/1951111966334107791

यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने मां गाय की बहादुरी की जमकर सराहना की. अगर उसने समय पर बचाने का फैसला नहीं लिया होता, तो तेंदुआ बछड़े को मार सकता था. मां गाय ने अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना जंगली शिकारी की ओर दौड़ लगा दी, जिसे देखकर खतरा भांपते हुए घबराया हुआ तेंदुआ तुरंत मौके से भाग गया. यह वीडियो @sarviind द्वारा एक्स (X) पर पोस्ट किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा है– मेरी प्यारी मां! गाय के बछड़े को गर्दन से पैंथर ने दबोचा तो बचाने मां दौड़ी। फिर क्या था, खुद देखिए.

यह भी पढ़ें : Viral Video : अजगर को रस्सी से बांधा और दौड़ा दी बाइक, वीडियो देखकर आएगा गुस्सा