Covid-19 Update: कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, इन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मामले, एक्टिव केस 10 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. बीते दिनों कई राज्यों में कोरोना के एक्टिव मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की तैयारी भी की गयी है.

By Vyshnav Chandran | March 29, 2023 2:31 PM

Covid 19 Latest Update: कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसने एक बार फिर से रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी है. जानकारी के लिए बता दें इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 10,981 है. बीते 24 घंटों के दौरान को 1,573 नए मामले सामने आये हैं लेकिन, कहीं से भी किसी के मौत की खबर नहीं आयी है. परसों यानी की सोमवार को केरल में कोरोना की वजह से चार मौतें दर्ज की गयी थी. कोरोना के बढ़ते मामलों ने कई राज्यों के लिए चिंता ज्यादा बढ़ा दी है. बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया है.

इन राज्यों में बिगड़ रहे हालात

देश में कई ऐसे राज्य हैं जिसमें कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की सबसे ज्यादा देखा जा सकता है. इन राज्यों की अगर बात करें तो इसमें महाराष्ट्र ,दिल्ली, गुजरात, केरल, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा बढ़ते हुए मामले इन्हीं राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में 3 मार्च को कोरोना वायरस के मामलों का पॉजिटिविटी रेट 0.54 प्रतिशत था, जो कि 23 मार्च को बढ़कर 4.58 प्रतिशत हो गया है, दिल्ली में साप्ताहिक एवरेज रेट 0.53 प्रतिशत से बढ़कर 4.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यही साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट गुजरात में दर 0.07 प्रतिशत से बढ़कर 2.17 प्रतिशत हो गया है.केरल की बात करें तो यहां पॉजिटिविटी रेट 1.47 प्रतिशत से बढ़कर 4.51 प्रतिशत हो गया है, यहीं रेट कर्नाटक में 1.65 प्रतिशत से बढ़कर 3.05 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश की अगर बात करें तो यहां 2 प्रतिशत से बढ़कर 7.48 प्रतिशत हो गया है.

Also Read: Covid 19- देश में तेजी से फैल रहा कोविड का नया XBB1.16 वैरिएंट, किन लोगों के लिए है खतरनाक? जानें
10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 और 11 अप्रैल को सभी राज्यों में कोरोना वायरस के खिलाफ तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एक मीटिंग रखी थी और इसी मीटिंग के दौरान मॉक ड्रिल को लेकर फैसला लिया गया.

Next Article

Exit mobile version