Coronavirus: कोरोना पर आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

कोरोना वायरस का असर भारत में लगातार बढता जा रहा है. आये दिन लोग इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के बढते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 मार्च को देश को संबोधित करने वाले हैं.

By Pritish Sahay | March 19, 2020 4:12 AM

नई दिल्‍ली : कोरोना वायरस का असर भारत में लगातार बढता जा रहा है. आये दिन लोग इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के बढते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 मार्च को देश को संबोधित करने वाले हैं. अपने संबोधन में पीएम मोदी कोरोना वायरस के कारण बने हालात और इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों और सरकार की तैयारियों को लेकर बात कर सकते हैं.

पीएम मोदी कोविड-19 से जुड मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में भी बात करेंगे. पीएम मोदी का यह संबोधन आज रात 8 बजे होगा. इससे पहले पीएम मोदी ने तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण हो रहे हालात की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें पीएम मोदी ने कोरोना से निपटने की तैयारियों को और मजबूत करने पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें: इटली में एक दिन में 475 लोगों ने तोड़ा दम, दुनियाभर में कोरोना से मौतें आठ हजार के पार

कोरोना वायरस से केन्द्र के साथ साथ राज्य सरकारे भी चिंता में हैं. राज्‍यों की सरकारें भी लोगों से घर पर रहकर ही काम करने की अपील कर रही हैं. कई कंपनियों और कॉर्पोरट घरानों ने अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने को कहा है. और जो लोग ऑफिस जा रहे है उन्हें सरकार बायोमैट्रिक सिस्टम का इस्तेमाल न करने की सलाह दे रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तरी भारत में बारिश के संकेत, झारखंड में बुधवार से 5 डिग्री बढ़ा उच्चतम तापमान, जानें अपने शहर का हाल

कोरोना वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिए देशभर में क्‍वारंटाइन सेंटर्स बनाए गए हैं. यहां संदिग्‍ध मरीज को 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाता है. हालांकि सेंटर में मरीजों के मनोरंजन की कोई खास व्यवथा यहां नहीं है, लेकिन केंद्र की ओर से अब पीडित लोगों को रीडिंग मैटीरियल मुहैया कराने की सोची जा रही है.

यह भी पढ़ें: MP Crisis Updates: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्थरों और लाठियों से किया हमला, भाजपा का आरोप

कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से कई सुरक्षात्मक कार्य किये गये है. स्कूल कॉलेजों समेत कई सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है.

  • हिमाचल प्रदेश के मेकलॉयड गंज में मौजूद मुख्य तिब्बती मंदिर 15 अप्रैल तक के लिए बंद

  • भारत भर में सभी संग्रहालयों को बंद किया गया

  • पुरी और कोनार्क मंदिर के तटों पर धारा 144 लगाई गई

  • दिल्ली का राजघाट और कुतुब मीनार 31 मार्च तक के लिए बंद

  • अस्थायी तौर पर दिल्ली के लाल किले को किया गया बंद

  • तीन दिन के लिए पुणे में सभी दुकानों को बंद किया गया. बंद 19 मार्च तक लागू रहेगा.

  • टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के अलावा सभी खेलों के लिए आयोजित होने वाले सभी राष्ट्रीय कैंप अगले आदेश तक निलंबित किए गए.

  • जम्मू कश्मीर में सभी पार्क और बाग़ आदेश तक बंद किए गए.

दिल्ली में कैसे हैं हालात : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शादी-विवाह को छोड़कर एक स्थान पर एक से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश दिए हैं.

दिल्ली में भी सभी सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज, युनिवर्सिटी, मॉल औरसार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version