Cough Syrup Death: मौत की फैक्ट्री बंद! रद्द हुआ लाइसेंस, कई जगह पड़े छापे
Cough Syrup Death: मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप ‘Coldrif’ से 24 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु की श्रीसन फार्मास्युटिकल्स को बंद कर दिया गया. जांच में घातक रसायन DEG की पुष्टि हुई. कई राज्यों ने सिरप पर बैन लगाया, कंपनी मालिक गिरफ्तार किया गया है.
Cough Syrup Death: मध्य प्रदेश में दर्जनों बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मास्युटिकल्स (Srisan Pharmaceuticals) पर बड़ी कार्रवाई की गई है. राज्य सरकार ने कंपनी के ‘कोल्ड्रिफ (Coldrif)’ कफ सिरप के निर्माण लाइसेंस को रद्द कर दिया है और उत्पादन इकाई को बंद करने के आदेश दिए हैं.
जांच में खुलासा जहरीला केमिकल मिला
सरकारी जांच में सामने आया कि इस कफ सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) नामक घातक रसायन की मात्रा तय सीमा से कई गुना अधिक थी. यह वही रसायन है जो औद्योगिक सॉल्वेंट के रूप में इस्तेमाल होता है और मानव शरीर के लिए अत्यंत विषैला माना जाता है.
कई जिलों में बच्चों की मौत
छिंदवाड़ा, परासिया, जबलपुर और बैतूल में ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप पीने के बाद कम से कम 24 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि कंपनी मालिक गोविंदन ने जहरीला कफ सिरप तैयार किया और आपूर्ति की, जिससे यह त्रासदी हुई. घटना के बाद गोविंदन और उनकी पत्नी फरार हो गए थे, लेकिन एसआईटी की 12 सदस्यीय टीम ने उन्हें चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया.
FDA की रिपोर्ट में भी पुष्टि
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (FDA) विभाग ने भी जांच में पाया कि श्रीसन फार्मास्युटिकल्स द्वारा निर्मित सिरप मिलावटी और असुरक्षित था. विभाग ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है और आगे की जांच जारी है. अधिकारियों ने कहा कि इतनी गंभीर लापरवाही गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है.
कई राज्यों में Coldrif पर बैन
मध्य प्रदेश के बाद कई अन्य राज्यों ने भी ‘Coldrif’ सिरप की बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के सभी उत्पादों की जांच की जाए और बिक्री तुरंत रोकी जाए.
