Coronavirus Updates: तीसरी लहर जल्द ? महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, केरल ने भी बढ़ाई चिंता

Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,948 नए मामले आए हैं. वहीं 43,903 रिकवरी हुईं और 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2021 8:50 PM

Coronavirus Updates : केरल के बाद अब महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं जिसके बाद अब लोगों को तीसरी लहर की चिंता सताने लगी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,948 केस सामने आए हैं इनमें से 26,701 केरल में मिले हैं. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 4,057 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 64,86,174 हो गयी जबकि इसी दौरान 67 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,37,774 हो गयी है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की मानें तो सूबे में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5,916 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 62,94,767 हो गयी. राज्य में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 50,095 हो गयी है.

सूबे में अब तक 5,48,54,018 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है. महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.05 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है. राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 495 नये मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गयी. पुणे संभाग की बात करें तो यहां सर्वाधिक 1,728 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद नासिक संभाग में 781 नये मामले दर्ज किये गये, जिसमें अहमदनगर जिले में ही कोविड-19 के 652 नये मरीज मिले.

केरल में 26,701 नये मामले, 74 मरीजों की मौत : इधर केरल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 26,701 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,07,838 हो गयी. वहीं 74 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,496 पर पहुंच गयी है.

Also Read: Coronavirus Updates : तीसरी लहर लाएगा कोरोना का नया वैरिएंट ‘म्यू’ ? वैक्सीन भी इसपर है बेअसर

देश में लगातार पांचवें दिन बढ़े कोविड मरीज : रविवार सुबह स्वास्थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में एक दिन में 42,766 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये, जबकि 308 की मौत हुई. देश में चिकित्साधीन मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन बढ़ी है. देश में अभी 4.10 लाख कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version