CoronaVirus Update India : किस अस्पताल में मरीजों के लिए है जगह, कहां मिलेगा रेमेडिसविर इंजेक्शन- इन वेबसाइट पर है सारी जानकारी

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है तो दूसरी तरफ अस्पताल में बिस्तरों की संख्या कम हो रही है. देश के कई राज्यों से यह खबर आ रही है कि अस्पतालों में जगह नहीं है. ऐसे में मरीज अस्पताल की जमीन पर पड़े हैं तो कुछ अस्पताल के बाहर ही बिस्तर मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2021 11:09 AM

अगर आप या आपका कोई अपना कोरोना से संक्रमित है और आप बिस्तर के लिए, रेमेडिसविर इंजेक्शन के लिए या प्लाज्मा डोनर के लिए परेशान हैं तो हम आपको कुछ जरूरी वेबसाइट के लिंक दे रहे हैं. इसकी मदद से आप आसानी से अस्पताल में कहां बिस्तर खाली हैं. इसका पता लगा सकते हैं, साथ ही इस संक्रमण से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी आपको यहां मिल जायेंगी.

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है तो दूसरी तरफ अस्पताल में बिस्तरों की संख्या कम हो रही है. देश के कई राज्यों से यह खबर आ रही है कि अस्पतालों में जगह नहीं है. ऐसे में मरीज अस्पताल की जमीन पर पड़े हैं तो कुछ अस्पताल के बाहर ही बिस्तर मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

Also Read:
देश के कई उद्योग क्षेत्र में मेडिकल ऑक्सीजन पर रोक, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पहले देने का आदेश

देश में ऑक्सीजन, रेमेडिसविर जैसी जरूरी चीजों की कमी हो रही है. सरकार इस पर नियंत्रण की पूरी कोशिश कर रही है. इन जरूरी सुविधाओं के लिए सरकार अहम फैसले ले रही है. ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कई उद्योग के क्षेत्रों में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई अगले आदेश तक बंद कर दी गयी है वहीं रेमेडिसविर इंजेक्शन के उत्पादन में तेजी लाने का आदेश दिया गया है.

अस्पतालों में जैसे – जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर और बिस्तरों की संख्या कम हुई लोगों ने सोशल मीडिया की मदद लेना शुरू किया. इस मदद के लिए कई तरह के पेज बनाये गये हैं जो अस्पताल में बिस्तरों की संख्या, प्लाज्मा डोनर का नाम सहित कई जरूरी जानकारियां लगातार अपडेट कर रहे हैं. अगर आप इन पेज की जानकारी रखेंगे तो आपको एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

अगर आपका भी कोई अपना अस्पताल में भरती है और आपको अस्पताल में बिस्तर, रेमेडिसविर इंजेक्शन, प्लाज्मा डोनर जैसी को भी मदद चाहिए तो आप यहां से ले सकते हैं.

दिल्ली सरकार ने आधिकारी वेबसाइल लांच की है, आप इस लिंक पर जाकर वेबसाइट खोल सकते हैं- https://delhifightscorona.in/

अगर आपको अस्पताल में बिस्तर की जानकारी, ऑक्सीजन और प्लाज्मा डोनर के संबंध में जानकारी चाहिए तो यह लिंक भी आपकी मदद कर सकता है

https://blog.indianhelpline.com/2021/04/15/india-fights-covid/

Also Read: Mukesh Ambani Birthday : देश का सबसे अमीर व्यक्ति ऐसे बना रहा है भारत को और मजबूत

अगर बैंगलुरु में आपको कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किसी तरह के मदद की जरूरत है तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है

https://covidhelplinebangalore.com/

झारखंड की राजधानी रांची में अगर मदद की जरूरत है तो

https://localsay.in/beds

इसके अलावा कुछ और वेबसाइट हैं जहां से आपको मदद मिल सकती है

www.cipla.com

https://dhoondh.com

http://needplasma.in/

Next Article

Exit mobile version