Coronavirus Update : 24 घंटे में कोरोना के 38,772 नये मामले, 443 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,31,692

Coronavirus update in india, coronavirus vaccine, coronavirus in india hindi news देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि कुछ दिनों से नये मामलों में बड़ी कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 38,772 नये मामले सामने आये हैं, जिससे अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,31,692 हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2020 10:16 AM

Coronavirus update in india : देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि कुछ दिनों से नये मामलों में बड़ी कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 38,772 नये मामले सामने आये हैं, जिससे अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,31,692 हो गयी.

24 घंटे में 443 लोगों की कोरोना से मौत

दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में 443 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गयी है. इस प्रकार अबतक 1,37,139 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है.

Also Read: Corona Vaccine बनाने वाली कंपनी सीरम ने अपने ही वालंटियर पर किया 100 करोड़ का मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला

देश में अब केवल कोरोना के 4,46,952 एक्टीव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब केवल कोरोना के 4,46,952 सक्रिय मामले रह गये हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 45,333 लोग ठीक हुए. इस तरह अब तक कोरोना से कुल 88,47,600 लोग ठीक हो चुके हैं.

क्या था रविवार का आंकड़ा

रविवार को कोरोना के 24 घंटे में 41,810 नये मामले सामने आये थे और 496 लोगों की मौत भी हुई थी. इस तरह अगर देखें तो आज कोरोना के नये मामलों में बड़ी कमी आयी है, जो बड़ी राहत की खबर है.

Also Read: jharkhand coronavirus update : चार जिलों को छोड़ घट रहा कोरोना संक्रमण, धैर्य रखें 60 दिन, तो स्थिति होगी सामान्य

93.71 प्रतिशत की दर से कोरोना से ठीक हो रहे हैं लोग

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बड़ी राहत की खबर है कि देश में 93.71 प्रतिशत कर रफ्तार से लोग स्वस्थ हो रहे हैं. जबकि कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की दर 1.46 फीसदी है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version