Coronavirus in India: देश में कोविड-19 से रिकवरी रेट हुआ 70 प्रतिशत के करीब,15 लाख लोग हुए स्वस्थ

देश में भले ही कोरोना के नये मामले तेजी से आ रहे हैं पर इस बीच एक अच्छी खबर भी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश भर में हर दिन कोरोना वायरस के 55000 सेकम मामले मामले आ रहे हैं. जबकि पहले हर रोज कोरोना संक्रमण के 60000 के अधिक मामले हर रोज आ रहे थे. इसके साथ ही एक और राहत भरी खबर यह है कि अब देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है. लगभग 70 फीसदी लोग अब तक इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 3:52 PM

देश में भले ही कोरोना के नये मामले तेजी से आ रहे हैं पर इस बीच एक अच्छी खबर भी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश भर में हर दिन कोरोना वायरस के 55000 से कम मामले मामले आ रहे हैं. जबकि पहले हर रोज कोरोना संक्रमण के 60000 के अधिक मामले हर रोज आ रहे थे. इसके साथ ही एक और राहत भरी खबर यह है कि अब देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है. लगभग 70 फीसदी लोग अब तक इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

आज स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22.68 लाख हो गयी है. जबकि अब तक देश में इस संक्रमण से 15,83,489 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर लगभग 70 फीसदी हो गयी है.

पिछले 24 घंटे में देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 53,601 मामले सामने आये. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 22,68,675 हो गयी है. जबकि 24 घंटे के दौरान 871 नई मौतें होने के साथ मरने वालों की संख्या 45,257 हो गई. दशे में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 2 प्रतिशत से कम हो गई और आज तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के 1.99 प्रतिशत दर्ज की गई.

इससे पहले भारत से सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था. वर्तमान में देश में कोरोनोवायरस संक्रमण के 6,39,929 सक्रिय मामले है. ICMR के अनुसार, 9 अगस्त तक कुल 2,45,83,558 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें 4,77,023 नमूने सोमवार को परीक्षण किए गए हैं.

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 871 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 45,257 हो गई. मृतकों की संख्या में गिरावट से मृत्यु दर भी दो फीसदी से घटकर 1.99 फीसदी हो गई है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार गई थी. देश में फिलहाल 6,39,929 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या का 28.21 फीसदी है. आईसीएमआर के अनुसार नौ अगस्त तक 2,45,83,558 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 4,77,023 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

Posted By: Pawan Kumar

Next Article

Exit mobile version