Coronavirus Updates : 24 घंटे में 1054 की मौत, करीब 84 हजार नये केस, देश में मरीजों की संख्या 49 लाख के पार

coronavirus news, bihar and jharkhand, latest hindi news : देश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस वायरस से अबतक भारत में 80 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 50 लाख के करीब पहुंच गयी है. सितबर में अब तक देश में कोरोना से 15 हजार से अधिक मरीजों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2020 9:45 AM

coronavirus in india : देश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस वायरस से अबतक भारत में 80 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 50 लाख के करीब पहुंच गयी है. सितबर में अब तक देश में कोरोना से 15 हजार से अधिक मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 83,809 नए मामले सामने आए और 1,054 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,30,237 हो गई है जिसमें 9,90,061 सक्रिय मामले, 38,59,400 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट और 80,776 मौतें शामिल हैं.

वहीं पाकिस्तान और चीन पर परोक्ष हमला करते हुए भारत ने सोमवार को कहा कि कुछ देश जब आतंकवाद को अपने समर्थन को बढ़ावा देकर और आक्रामक नीतियां अपनाकर कोविड-19 का अनुचित लाभ उठाने में ‘‘व्यस्त’’ हैं, तब नयी दिल्ली ने महामारी के लिहाज से संवेदनशील देशों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित किया है. भारत का रह बयान चीन और पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पर नियमों का उल्लंघन करने के बाद आया है.

झारखंड में 1263 नये केस– पिछले 24 घंटे में झारखंड में 1263 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके तहत बोकारो जिला में 65, चतरा में 40, देवघर में 106, धनबाद में 54, दुमका में 11, पूर्वी सिंहभूम में 151, गढ़वा में 73, गिरिडीह में 107, गोड्डा में 28, गुमला में 46, हजारीबाग में 31, जामताड़ा में 2, खूंटी में 14, कोडरमा में 9, लातेहार में 27, लोहरदगा में 14, पाकुड़ में 2, पलामू में 26, रामगढ़ में 99, रांची में 263, साहिबगंज में 9, सरायकेला में 33, सिमडेगा में 11 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 42 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

वहीं बिहार में अब तक 49 लाख 86 हजार 747 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें एक लाख 59 हजार 526 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से एक लाख 45 हजार 19 स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1966 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए, जबकि नौ की मौत हो गयी. अब तक 822 की मौत हो चुकी है. इस तरह राज्य में कोरोना से मौत की दर 0.51% है

Also Read: Coronavirus in India: कोरोना जांच के रिजल्ट पर उठ रहे हैं सवाल, सांसद हनुमान बेनीवाल की एक रिपोर्ट पॉजिटिव और दूसरी निगेटिव, बोले…

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version