Coronavirus : दिल्‍ली में कोरोना के रिकॉर्ड 1877 नये मामले, 65 लोगों की मौत, 15 जून से देशभर में फिर पूर्ण लॉकडाउन की फैली अफवाह

Unlock 1, lockdown : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 (coronavirus in india) के सबसे ज़्यादा 9,996 मामले सामने आए हैं जबकि 357 मौतें हुईं हैं. अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 है,जिसमें 1,37,448 सक्रिय मामले, 1,41,029 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 8,102 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी गुरुवार सुबह दी है. देश भर (coronavirus in india) में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या में एक जून के बाद करीब 90 हजार नये मामले जुड़े हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या में एक-तिहाई की बढ़ोतरी भी इन दस दिनों में हुई. इधर, दुनियाभर (covid 19 in world) की बात करें तो करोना ने लोगों को परेशान कर रखा है. वर्ल्डोमीटर की मानें तो, पूरी दुनिया में कोरोना (coronavirus in world) से चार लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 73 लाख 95 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. देश और दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स यहां पढ़ें....

By Amitabh Kumar | June 11, 2020 10:33 PM

मुख्य बातें

Unlock 1, lockdown : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 (coronavirus in india) के सबसे ज़्यादा 9,996 मामले सामने आए हैं जबकि 357 मौतें हुईं हैं. अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 है,जिसमें 1,37,448 सक्रिय मामले, 1,41,029 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 8,102 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी गुरुवार सुबह दी है. देश भर (coronavirus in india) में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या में एक जून के बाद करीब 90 हजार नये मामले जुड़े हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या में एक-तिहाई की बढ़ोतरी भी इन दस दिनों में हुई. इधर, दुनियाभर (covid 19 in world) की बात करें तो करोना ने लोगों को परेशान कर रखा है. वर्ल्डोमीटर की मानें तो, पूरी दुनिया में कोरोना (coronavirus in world) से चार लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 73 लाख 95 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. देश और दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स यहां पढ़ें….

लाइव अपडेट

दिल्‍ली में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1877 नये मामले, 65 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस को संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राष्‍ट्रीय राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड 1877 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही दिल्‍ली में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 34687 हो गयी है. जिसमें 20871 एक्‍टिव केस और 12731 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्‍ली में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 1085 हो गयी है.

रेल भवन में दो और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, संख्या बढ़कर 18 हुई

रेल भवन में बृहस्पतिवार को रेलवे के दो और कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. रेल भवन में अब तक 18 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

केरल में खाड़ी देश से लौटे 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत

ओमान के मस्कट से राज्य में लौटे 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत कन्नूर जिले के एक अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि कन्नूर जिले के व्यक्ति की मौत बुधवार रात में अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद हो गई. उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वह पहले हृदय संबंधी बीमारी से भी पीड़ित थे. वह 27 मई को मस्कट से राज्य पहुंचे थे. उनकी पत्नी और बेटा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

कोरोना का खतरा, 30 जून तक जामा मस्जिद बंद

दिल्‍ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्‍ली के जामा मस्जिद को 30 जून तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि जनता की राय लेने और विद्वानों से सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आज से लेकर 30 जून तक जामा मस्जिद में नमाज के लिए कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी. सिर्फ कुछ लोग मस्जिद में दिन में पांच बार की नमाज अदा करेंगे.

कोरोना पर बड़ी राहत, देश में 49.21% लोग हो रहे ठीक

देश में कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी राहत की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताय, आज देश का रिकवरी रेट 49.21% है, अब देश में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से ज्यादा है. 11 जून तक हमारे देश में 1,41,028 लोग रिकवर हो चुके हैं.

कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

दिल्ली में लॉकडाउन लागू करने के लिए अदालत में जनहित याचिका दायर

दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देजनर ‘आप' सरकार को यहां सख्ती से लॉकडाउन लागू करने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया गया है. वकील अनिर्बान मंडल और उनके कर्मी पवन कुमार द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने स्वयं स्वीकार किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में जून के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण के करीब एक लाख मामले सामने आएंगे और जुलाई के मध्य तक करीब 2.25 लाख एवं जुलाई के अंत तक 5.5 लाख मामले सामने आने की आशंका है. याचिका में दिल्ली सरकार को यह निर्देश देने की अपील की गई है कि वह चिकित्सकों, चिकित्सकीय विशेषज्ञों और महामारी रोग विशेषज्ञों की एक विशेषज्ञ समिति गठित करने पर विचार करे ताकि संक्रमण को काबू करने की योजना का ‘‘विस्तृत खाका'' तैयार किया जा सके.

पीएमएल-एन प्रमुख शहबाज शरीफ कोरोना वायरस से संक्रमित

पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उधर, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 119,536 हो गई है. पीएमएल-एन नेता अताउल्लाह तरार ने 68 वर्षीय शहबाज के संक्रमित होने की गुरुवार को पुष्टि की. उन्होंने दावा किया कि शहबाज धनशोधन के एक मामले में नौ जून को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सामने पेश हुए थे और वह वहीं से संक्रमित हुए हैं.

कोरोना वायरस: दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले आए सामने

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 43 मामले राजधानी सियोल और उसके आस-पास क्षेत्रों में सामने आए हैं. कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने गुरुवार को घोषणा की कि देश में अब तक कुल 11,947 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 276 लोगों की मौत हो चुकी है. देश की राजधानी सियोल में संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसके निकटवर्ती इंचियोन और ग्योंगगी में 22 नए मामले सामने आए हैं. दक्षिण कोरिया में मई के अंत से रोजाना 30 से 50 नए मामले सामने आ रहे हैं.

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 11 ऐसे लोग हैं जो बाहर से लौटे हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार चीन में बाहर से लौटने वाले 11 लोग बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इनमें से छह शंघाई, तीन ग्वांगदोंग और एक-एक तियानजीन और फुजियान से हैं। एनएचसी की ओर से जारी नियमित जानकारी के मुताबिक चीन के मुख्य भूभाग में स्थानीय संपर्क के प्रसार से संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है. एनएचसी ने बताया कि बुधवार को संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले भी चार नए मामले सामने आए.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 135 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 135 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,261 हो गई है, जिसमें 1,641 सक्रिय मामले, 2,540 डिस्चार्ज/ठीक हो चुके मामले और 80 मौतें शामिल हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

कोरोना वायरस: कश्मीर में संक्रमित महिला की मौत

जम्मू- कश्मीर के कुलगाम जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 62 वर्षीय महिला की बृहस्पतिवार को एक अस्पताल में मौत हो गई. इसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में इस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि कुलगाम निवासी कोविड-19 से संक्रमित मरीज (62) की सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल में सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

कोविड-19 की बहुत जल्दी जांच करने पर गलत आ सकते हैं नतीजे

अगर कोई शख्स कोविड-19 से संक्रमित होता है और शुरुआती स्तर पर ही उसकी जांच की जाती है तो नतीजों में ऐसा हो सकता है कि वह संक्रमित न पाया जाए जबकि असल में वह इस बीमारी की चपेट में आ चुका होता है. एक अध्ययन में यह दावा करते हुए कहा गया है कि इस विषाणु की जांच लक्षण दिखाई देने के तीन दिन बाद करना बेहतर होता है. यह अध्ययन पत्रिका ‘ऐनल्ज़ ऑफ इंटरनल मेडिसिन' में प्रकाशित हुआ है.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत, 51 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को पांच और लोगों की मौत हो गयी जिससे इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या प्रदेश में 264 जबकि संक्रमण के 51 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 11651 हो गयी. सुबह साढे दस बजे तक जयपुर में दो, भरतपुर व दौसा में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा अन्य राज्य के एक रोगी की भी यहां मौत हुई है. इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 264 हो गई है.

दिल्ली में 30 जून तक 15,000 बेड की जरूरत

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 30 जून तक उम्मीद है कि 15,000 बेड की जरूरत होगी, इनको हम 20 जून तक तैयार कर लेंगे. अभी हमारे पास करीब 11,000 बेड तैयार हो चुके हैं. आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में 90 निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस का इलाज हो रहा है और दिल्ली सरकार के 5 कोविड अस्पतालों में कोरोना वायरस का इलाज हो रहा है.

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के सागर दत्त मेडिकल कॉलेज में कल जूनियर डॉक्टर्स ने अस्पताल के कोविड अस्पताल घोषित होने के बाद बाकी मरीज़ों का ठीक ढंग से इलाज न होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

महिला की कोरोना वायरस से मौत, सरकारी अस्पताल में छह रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित पाए गए

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई 42 वर्षीय महिला की मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि यहां खतौली शहर की रहने वाली महिला लंबे समय से बीमार थी और वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थी. उसकी बुधवार शाम को मेरठ के सुभारती मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई. इस बीच जिले के बेगराजपुर में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टरों के एक हॉस्टल को सील कर दिया गया है. छह रेजिडेंट डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.

52,13,140 सैंपल्स का टेस्ट

11 जून सुबह 9 बजे तक 52,13,140 सैंपल्स का टेस्ट किया गया. पिछले 24 घंटों में 1,51,808 सैंपल्स का टेस्ट किया गया. यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने दी है.

पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के सबसे ज़्यादा 9,996 मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के सबसे ज़्यादा 9,996 मामले सामने आए हैं जबकि 357 मौतें हुईं हैं. अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 है,जिसमें 1,37,448 सक्रिय मामले, 1,41,029 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 8,102 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी गुरुवार सुबह दी है.

जेल में कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जेल में 63 कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है.

बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से अमेरिका में 982 की मौत

बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से अमेरिका में 982 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस के संक्रमण ने अमेरिका को परेशान कर रखा है.

झारखंड में तेजी से फैल रहा है कोरोना

बुधवार को राज्य के 14 जिलों में 128 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन्हें लेकर झारखंड में अब तक कुल 1551 पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से आठ की मौत हो चुकी है. वहीं, 592 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 951 एक्टिव केस हैं.

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 243 नये मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार का आंकड़ा अब पार कर चुका है. प्रदेश में बुधवार के 243 नए कोरोना मरीज पाए गए. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5698 पहुच गई है.

15 जून से क्‍या देशभर में फिर लागू होगा पूर्ण लॉकडाउन ?

सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 15 जून से एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. इस वायरल खबर पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्‍यूरो ( PIB) ने Fact Check किया. PIB ने वायरल मैसेज को पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया.

भारत का स्थान

वर्तमान में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित पांचवां देश है. लेकिन मामलों की संख्या के लिहाज से भारत का ब्रिटेन के साथ यह अंतर तेजी से कम होता जा रहा है जहां संक्रमण के मामले करीब 1.9 लाख हैं. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े के मुताबिक, संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या के मामले में भारत का स्थान 12वां है जबकि मरीजों के ठीक होने के मामले यह नौवें स्थान पर है.

देश में ये सकारात्मक बात

भारत में हालांकि एक सकारात्मक बात भी सामने आयी कि पहली बार इस संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या उपचाररत लोगों से अधिक हो गयी है. देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या में एक जून के बाद करीब 90 हजार नये मामले जुड़े हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या में एक- तिहाई की बढ़ोतरी भी इन दस दिनों में हुई. भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था लेकिन इसके बाद सौ दिनों से अधिक समय में 18 मई को संक्रमित लोगों के मामलों की संख्या एक लाख तक पहुंची. बहरहाल, अगला एक लाख मामले महज एक पखवाड़े में सामने आये और वर्तमान दर से इसी हफ्ते यह संख्या तीन लाख तक पहुंच सकती है. पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से प्रतिदिन नौ हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

अफगानिस्तान का हाल

अफगानिस्तान की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 684 नए मामले सामने आए हैं. अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 1,128 नमूनों की जांच में ये नए मामले पाये गये हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 21 लोगों की मौत हुई है और 324 अन्य लोग ठीक हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version