महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, आये 63,294 मामले, लाॅकडाउन के आसार

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है इसी क्रम में आज महाराष्ट्र में कोरोना के रिकाॅर्ड 63,294 मामले दर्ज किये गये हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 34 हजार आठ लोग स्वस्थ हुए तो 349 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2021 6:41 AM

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है इसी क्रम में रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के रिकाॅर्ड 63,294 मामले दर्ज किये गये हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 34 हजार आठ लोग स्वस्थ हुए तो 349 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गयी.

राज्य में अबतक 57,987 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. जबकि 27,82,161 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है मुंबई में आज 9,986 केस रविवार को सामने आये, जबकि 79 लोगों की मौत हुई.

Also Read: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, उद्धव ठाकरे कर रहे अहम बैठक, लग सकता है दो सप्ताह का लाॅकडाउन

नागपुर, पुणे, औरंगाबाद,नासिक, मुंबई और ठाणे जैसे शहर कोरोना से लगातार प्रभावित हैं. यही वजह है कि सरकार ने वीकेंड का कर्फ्यू भी लगा रखा है.

केंद्र ने बताया कि महाराष्ट्र के 30 जिलों में विशेष टीम भेजी है जो वहां की स्थिति पर नजर रखे हुए है और जिसने यह बताया कि इन शहरों में लोगों कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया जिसके कारण यह स्थिति बनी है.

Also Read: Corona In Jharkhand: मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए भी घंटों इंतजार, शवदाह गृह का बर्नर हुआ खराब, दिनभर खड़े रहे परिजन

कोरोना टास्क फोर्स के साथ हुई बैठक में प्रदेश में लाॅकडाउन और उसकी गाइडलाइन पर चर्चा तो हुई है, लेकिन अभी तक लाॅकडाउन की घोषणा नहीं हुई है. प्रदेश में स्थिति यह है कि अस्पतालों में बेड कम हैं और दवा भी.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version