Coronavirus in India: एक लाख के पार हुई मृतकों की संख्या, 24 घंटे में मिले 79,476 नये संक्रमित

Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 79,476 नए मामलों सामने आने के साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64,73,545 हो गयी है. इसके साथ ही 24 घंटे में 1,069 संक्रमितों की मौत हो गयी है. अब देश में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है. मृतकों की संख्या 1,00,842 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल 9,44,996 एक्टिव केस हैं जबकि 54,27,707 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 3, 2020 9:35 AM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 79,476 नए मामलों सामने आने के साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64,73,545 हो गयी है. इसके साथ ही 24 घंटे में 1,069 संक्रमितों की मौत हो गयी है. अब देश में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है. मृतकों की संख्या 1,00,842 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल 9,44,996 एक्टिव केस हैं जबकि 54,27,707 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,416,513 हो गयी है, जबकि आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 707,000, कर्नाटक में 620,630, तमिलनाडु में 608,885 और यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 404,000 हो गयी है. कोरोना वैक्सीन के क्षेत्र में काम कर रहे विशेषज्ञों के मुताबिक 2021 के अंत तक ही कोरोना का प्रभावी टीका बाजार में आ सकता है.

झारखंड में कोरोना वायरस के मामले

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 736 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 306, बोकारो से 30, चतरा से 3, देवघर से 23, धनबाद से 25, दुमका से 5, पूर्वी सिंहभूम से 67, गढ़वा से 25, गिरिडीह से 12, गोड्डा से 11, गुमला से 21, हजारीबाग से 34, जामताड़ा से 4, खूंटी से 12, कोडरमा से 13, लातेहार से 17, लोहरदगा से 1, पाकुड़ से 17, पलामू से 11, रामगढ़ से 12, साहेबगंज से 14, सराईकेला से 39, सिमडेगा से 9, पश्चिमी सिंहभूम से 23 मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 85400 हो गयी है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 11243 है. अब तक 73,428 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना से राज्य में 729 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में रिकवरी रेट में सुधार

राज्य में कोरोना संक्रमित होनेवाले लोगों के ठीक होने की दर में सुधार हुआ है. गुरुवार को राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 92.85 प्रतिशत हो गया है. इधर राज्य में एक लाख 20 हजार 128 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें 1431 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में अभी तक कुल 75 लाख छह हजार 649 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें एक लाख 85 हजार 707 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अब तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में एक लाख 72 हजार 364 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अभी तक राज्य में 910 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version