लॉकडाउन की बंदिशें हटते ही देश में ‘कोरोना विस्फोट’, अगर यही रफ्तार रही तो होंगे गंभीर हालात

coronavirus in india: देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार अब डरा रही है. हर रोज रेकॉर्ड नंबर में नये मामले सामने आ रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस अभी भी अपने पीक पर नहीं पहुंचा है. जून का पहला हफ्ता जैसा गुजरा है, उसे देखते हुए स्थिति और भयावह होने का भय है. जून की शुरुआत से ही रोज लगभग 9-10 हजार नये मामले सामने आ रहे हैं.

By Utpal Kant | June 10, 2020 2:01 PM

coronavirus in india: देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार अब डरा रही है. हर रोज रेकॉर्ड नंबर में नये मामले सामने आ रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस अभी भी अपने पीक पर नहीं पहुंचा है. जून का पहला हफ्ता जैसा गुजरा है, उसे देखते हुए स्थिति और भयावह होने का भय है. जून की शुरुआत से ही रोज लगभग 9-10 हजार नये मामले सामने आ रहे हैं. एक जून से लॉकडाउन में छूट के बाद इतनी तेजी से मामलों का बढ़ना सरकारों को बड़ी टेंशन दे रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के कुल मामले दो लाख 76 हजार 583 है. अच्छी बात ये है कि 1,35,206 लोग इस जानलेवा बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 1,33,632 ऐक्टिव केस हैं. इस बीमारी के कारण अबतक 7,745 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,985 नए केस मिले हैं जबकि 279 लोगों की मौत हुई है. पहली बार ठीक होने की तादाद ऐक्टिव केसों से ज्यादा हो गयी.

Also Read: क्या इस बार संसद का मानसून सत्र भी होगा वर्चुअल? सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं मिल रहा कोई विकल्प
मई पर भारी पड़ रहा जून

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जून के शुरुआती 9 दिनों में ही मई में आए टोटल केस के 50% से ज्‍यादा केस सामने आ चुके हैं. इन 9 दिनों में मौतों की संख्‍या भी मई के आंकड़े के आधे से ज्‍यादा है. जून महीने में अबतक करीब 84 हजार नए मामले सामने आए हैं जबकि पूरे मई में डेढ़ लाख संक्रमण का पता चला था. जून में अबतक 2500 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मई में कुल 4,251 कोरोना मरीजों की जान गई थी.

ब्राजील से भी आगे निकला भारत

पिछले दो हफ्ते में भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुना इजाफा हुआ है. अगर पिछले दो सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शीर्ष-5 देशों में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन में घटते संक्रमण के मुकाबले भारत और ब्राजील में इसकी गति बहुत तेज रही है, सबसे ज्यादा चिंता भारत की है, जहां दो सप्ताह पहले ब्राजील से पीछे रहने के बाद इस सप्ताह नए संक्रमण की दर उससे भी आगे निकल गई है, जो कि अच्छा संकेत नहीं है.

इन राज्यों में ज्यादा मौतें

देश में अभी तक इस संक्रामक रोग से कुल 7,745 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सबसे अधिक 3,289 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 1,313, दिल्ली में 905, मध्यप्रदेश में 420, पश्चिम बंगाल में 415, तमिलनाडु में 307, उत्तर प्रदेश में 301, राजस्थान में 255 और तेलंगाना में 148 लोगों की मौत हुई. आंध्र प्रदेश में 77, कर्नाटक में 66 और पंजाब में 55 लोगों ने जान गंवाई. जम्मू कश्मीर में 48, हरियाणा में 45, बिहार में 32, केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ, झारखंड में आठ और छत्तीसगढ़ में छह लोगों ने दम तोड़ा है.

हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई और असम में अब तक चार लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में कोविड-19 से एक-एक शख्स की मौत हुई है. मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया है कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version