Coronavirus Update: फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 16,906 नये केस, 45 की मौत

Coronavirus Updates: एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण के 16,906 मामले सामने आये हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 400 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.92 प्रतिशत रही जबकि एक मरीज की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 10:09 AM

Coronavirus Updates: देश में एक दिन में कोविड-19 के 16,906 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,36,69,850 हो गयी है. वहीं इसी दौरान 45 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. अब देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,519 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. मंत्रालय ने बुधवार सुबह बताया कि देश में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्‍या यानी एक्‍टिव केस अब बढ़कर 1,32,457 हो गये हैं.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 400 नये मामले

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 400 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.92 प्रतिशत रही जबकि एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,41,415 हो गयी है और मृतक संख्या 26,285 पर बनी है. गौर हो कि दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 280 मामले सामने आए थे लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी. सोमवार को यहां संक्रमण दर 4.21 फीसदी थी.

Also Read: Cold And Cough: गले के दर्द, बंद नाक से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, तुरंत मिलेगी राहत
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 385 नये मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 385 नये मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,56,904 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सात लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, वहीं 155 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की. राज्य में मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से 69, दुर्ग से 53, राजनांदगांव से 38 और शेष मामले अन्य जिलों से आये हैं.

झारखंड में कोरोना का हाल

झारखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने लगा है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लेकिन इन सबके बावजूद विभाग के गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. विभाग ने जांच की गति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. लेकिन कहीं भी विभाग के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है. पिछले छह दिनों में राज्य में 650 नये संक्रमित मिले है. वहीं, 321 स्वस्थ हुए हैं. हालांकि अभी तक राज्य में नये वरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इसके फैलान को रोकने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version