Covid-19 Update: दिल्ली और उत्तराखंड में कोरोना का कहर, गुजरात में सबसे ज्यादा नये वैरिएंट्स

Covid 19 Update: इन्साकॉग के तरफ से पेश की गयी एक रिपोर्ट में पाया गया है कि कोरोना वायरस के दो वैरिएंट्स XBB.1.16 और XBB.1.16.1 देश के 15 राज्यों में पाए गए हैं. जीनोमिक सर्विलांस में पाया गया है कि, इन राज्यों में 2,252 मरीजों की पुष्टि की गयी है.

By Vyshnav Chandran | April 18, 2023 7:45 AM

Covid 19 Update: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. एक्टिव मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,111 नये मामले पाए गए हैं जबकि, इससे 27 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना संक्रमण से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आयी है जिससे पता चला है कि, दिल्ली और उत्तराखंड में लगभग हर चौथा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है. वहीं, दूसरी तरफ गुजरात में वायरस के सबसे ज्यादा नये वैरिएंट्स पाए जा रहे हैं. आंकड़ों की अगर मानें तो दिल्ली और उत्तराखंड में जांच किये गए सैंपल में 29 प्रतिशत और 25 प्रतिशत सैंपल कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, बात करें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना संक्रमण 10 प्रतिशत से नीचे आने लगी है. बता दें ओमिक्रोन से पैदा हुए XBB.1.16 और XBB.1.16.1 के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में मिल रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात में 825 और दिल्ली में 500 से ज्यादा मरीजों में इन दोनों वैरिएंट्स को पाया गया है.

15 राज्यों में पाया गया कोरोना का नया वैरिएंट

इन्साकॉग के तरफ से पेश की गयी एक रिपोर्ट में पाया गया है कि कोरोना वायरस के दो वैरिएंट्स XBB.1.16 और XBB.1.16.1 देश के 15 राज्यों में पाए गए हैं. जीनोमिक सर्विलांस में पाया गया है कि, इन राज्यों में 2,252 मरीजों की पुष्टि की गयी है. बता दें भारत इकलौता देश नहीं है जहां कोरोना के इन वैरिएंट्स को पाया गया है. भारत के अलावा अमेरिका में भी सबसे ज़्याफ़ा मरीज इन्हीं वैरिएंट्स से संक्रमित है.

Also Read: Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत, एक्टिव केस 60 हजार के पार
कई राज्यों में कम हुआ संक्रमण

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में फिलहाल कई राज्यों में संक्रमण कम हुआ है. बता दें इसका अगर आने वाले कई हफ्तों के दौरान देखा जाएगा. एक सीनियर अधिकारी ने मामले पर रौशनी डालते हुए बताया कि- एक तरफ कई राज्यों में आने वाले नये मामलों में कमी आने का ट्रेंड दिखाई देता है. लेकिन, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली जैसे कई राज्यों में मरीज बढ़ने की वजह से कुल संख्या 9,000 से लेकर 10,000 के बीच मिल रही है. संक्रमण के प्रसार में भी कमी आयी है लेकिन, इसका असर आने वाले हफ्तों में देखा जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version