Manmohan Singh : एम्स पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत का हाल जाना

एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि वे बुखार होने के बाद अस्पताल में भरती हुए हैं. उन्हें लगातार दो दिनों तक बुखार होने के बाद डाक्टरों ने अस्पताल में भरती होने की सलाह दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2021 8:27 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत का जायजा लेने के लिए आज एम्स पहुंचे. उन्होंने डाक्टरों से मिलकर मनमोहन सिंह की तबीयत का हालचाल जाना. उसके बाद वे मनमोहन सिंह की पत्नी गुरुशरण कौर से भी मिले और उनसे तबीयत के बारे में पूछा.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल शाम एम्स में भरती हुए हैं. एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि वे बुखार होने के बाद अस्पताल में भरती हुए हैं. उन्हें लगातार दो दिनों तक बुखार होने के बाद डाक्टरों ने अस्पताल में भरती होने की सलाह दी है. अभी उनकी अस्पताल में स्थिति स्थिर है और वरिष्ठ डाक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं.

Also Read: 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन तरीके से होगी, CBSE ने कहा-18 तारीख को घोषित की जायेगी परीक्षा तिथि

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version