दादी इंदिरा को याद करके भावुक हुए राहुल गांधी, वीडियो शेयर कर बोले- मुझसे कहा था, रोना मत…

Rahul Gandhi recollects Daadi Funeral कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक वीडियो पोस्ट किया है. तीन मिनट के इस वीडियो में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार में राहुल गांधी रोते हुए दिख रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 6:43 PM

Rahul Gandhi recollects Daadi Funeral कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक वीडियो पोस्ट किया है. तीन मिनट के इस वीडियो में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार में राहुल गांधी रोते हुए दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने वीडियो में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार के अलावा उनके व अपने पिता राजीव गांधी के साथ बिताए गए पलों समेत कई पुरानी यादों की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1984 में आज ही के दिन दिल्ली में हत्या कर दी गई थी. उस समय राहुल गांधी केवल 14 वर्ष के थे. इसके सात साल बाद मई 1991 में उनके पिता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी. राहुल गांधी ने इसे अपने जीवन का दूसरा सबसे कठिन दिन बताया. वीडियो में उन्होंने कहा, यह मेरी दादी का अंतिम संस्कार था, मेरे जीवन का सबसे कठिन, खैर दूसरा सबसे कठिन दिन. उन्होंने मुझसे कहा था रोना मत… आप देख सकते हैं कि अंतिम संस्कार में मैं अपना चेहरा छुपा रहा हूं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मरने से पहले, मेरी दादी इंदिरा गांधी ने मुझसे कहा था कि ‘अगर मुझे कुछ हो जाए तो रोना मत…’ तब मुझे समझ नहीं आया था कि उसका क्या मतलब है. उन्होंने आगे कहा, दो-तीन घंटे बाद उनकी मौत हो गई थी. उन्हें शायद पहले से ही लगने लगा था कि उनकी हत्या कर दी जाएगी. मुझे लगता है कि घर के सभी लोगों ने भी इसे महसूस किया था. उन्होंने एक बार मुझसे, हम सभी से, खाने की मेज पर कहा था कि सबसे बड़ा अभिशाप एक बीमारी से मरना होगा. उनके दृष्टिकोण से यह शायद मरने का सबसे अच्छा तरीका था. अपने देश के लिए, उस विचारधारा के लिए जिसे वह पंसद करती थीं. आज मैं समझता हूं, लेकिन तब मैंने नहीं समझा था.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुरानी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि घर में मेरे पिता काफी सख्त थे और मेरी अनिवार्य रूप से दो मां थीं, जिनमें एक ‘सुपर’ मां भी शामिल है, जो मेरी दादी थीं, जो मेरे पिता के नाराज़ होने पर मेरा बचाव करती थीं. वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी दादी के साथ खेलते हुए खुद की तस्वीर ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि साझा की. इसके साथ उन्होंने लिखा, आपका जीवन साहस, निडरता और देशप्रेम का संदेश है. आपका जीवन आदर्शों की राह पर चलते हुए न्याय के लिए लड़ते रहने का संदेश है.

Also Read: पीएम मोदी और पोप के गले मिलने पर प्रीतिश नंदी के ट्वीट पर मुख्तार अब्बास नकवी का जवाब, सनक या साजिश?

Next Article

Exit mobile version