सत्यपाल मलिक अगर झूठ बोल रहे हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो, अगर वे सच बोल रहे तो पीएम मोदी माफी मांगें

गौरतलब है कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी से किसानों के मुद्दे पर मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने अपना अहंकार दिखाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 10:49 PM

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी किये जाने के बाद आज कांग्रेस ने सत्यपाल मलिक के बयान पर हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग की है.

गौरतलब है कि मेघालय के राज्यपाल ने कहा है कि उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी से किसानों के मुद्दे पर मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने अपना अहंकार दिखाया था.

कांग्रेस के प्रवक्ता ने मीडिया के सामने कहा कि पीएम का असली चेहरा किसान विरोधी और असंवेदनशील है. मेघालय के राज्यपाल का बयान यह साबित करता है कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार भारत के 62 करोड़ किसानों और खेत मजदूरों के लिए काम नहीं करती, बल्कि वे सिर्फ चंद काॅरपोरेट जगत के लोगों के लिए काम करती है.

रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से कहा कि अगर सत्यपाल मलिक झूठ बोल रहे हैं तो उन्हें बर्खास्त किया जाये और झूठ बोलने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाये, लेकिन अगर वे सच बोल रहे हैं तो पीएम मोदी और अमित शाह को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो किसान आपको कभी माफ नहीं करेंगे.

Also Read: Covid Vaccine News : 15 -18 साल के लगभग 38 लाख बच्चों का पहले दिन हुआ वैक्सीनेशन

गौरतलब है कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा बयान दिया जिससे हंगामा मच गया. सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब मैं किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए प्रधान मंत्री से मिलने गया, तो मैं पांच मिनट के भीतर उनसे लड़ गया. पीएम बहुत अहंकारी हैं.

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के इसी बयान का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित की और पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोला. सुरजेवाला का आरोप है कि भाजपा सरकार देश को बांटने में जुटी है और लोगों के बीच नफरत फैला रही है.

Next Article

Exit mobile version