Aaj ka Mausam : इन राज्यों में 28 दिसंबर तक चलेगी शीतलहर, आया IMD का अलर्ट
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के कुछ हिस्सों में 26 और 27 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी छत्तीसगढ़ में 26 से 28 दिसंबर तक ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर का असर बना रह सकता है.
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. असम और मेघालय में 27 दिसंबर तक, उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 30 दिसंबर तक रात और सुबह के समय कोहरा रहेगा. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में 28 दिसंबर तक, जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में कुछ इलाकों में 27 से 30 दिसंबर तक घना कोहरा छाने की आशंका है.
सीवियर कोल्ड डे नजर आ सकता है कुछ राज्यों में
विभाग के अनुसार, कुछ राज्यों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनने की संभावना है. बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में 26 से 28 दिसंबर के बीच यह स्थिति देखी जा सकती है. वहीं उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में 26 से 27 दिसंबर तक कोल्ड डे रहने की आशंका है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 दिसंबर को कोल्ड डे की स्थिति बनने की बहुत संभावना जताई गई है. लोगों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26 से 30 दिसंबर तक शीत लहर की स्थिति रहने की आशंका जताई गई है.
बिहार जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
बिहार इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में नजर आ रहा है जिससे जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश को 29 दिसंबर तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर बिहार के मैदानी जिलों में नजर आ रहा है.
झारखंड में शीतलहर का असर
उत्तर भारत में हो रही लगातार बर्फबारी का असर झारखंड में पड़ा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से ताजा अपडेट दिया गया है. विभाग के अनुसार, कई जिलों में ठंडी हवाओं से कनकनी बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है.
राजस्थान में शीतलहर, कई जगह कोहरा
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी शीतलहर जारी रहेगी और अगले कुछ दिनों तक कई जगहों पर रात का तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया जा सकता है.
दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
26 और 27 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसके बाद तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. जो लोगों को अधिक ठंडक का अहसास करवाएगी.
कश्मीर में फिर बढ़ी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर तक कश्मीर में आमतौर पर शुष्क मौसम रह सकता है. हालांकि, नये साल की पूर्व संध्या के आसपास मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार, 29 दिसंबर को ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं. जबकि, 30 दिसंबर से एक जनवरी के बीच मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हाे सकती है.
उत्तराखंड और यूपी का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 26 दिसंबर को कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड से लेकर भीषण ठंड की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 26 दिसंबर तक ठंड की स्थिति बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है.
