Kal ka Mausam : इन राज्यों में अब छाएगा घना कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, मध्य, पूर्वी और उत्तरी भारत में 13 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति जारी रहने की अधिक संभावना है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

By Amitabh Kumar | December 10, 2025 2:23 PM

Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 11 से 15 दिसंबर के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा 11 से 13 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कोहरा रहेगा. 11 और 12 दिसंबर को उत्तराखंड और ओडिशा में, जबकि 13 से 15 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

हिमालयी क्षेत्र के कुछ इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट

13 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. इससे ठंड में इजाफा होगा.

झारखंड के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

पश्चिमी विक्षोभ से आ रही ठंडी हवा के कारण झारखंड के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. तीन दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.वहीं अगले दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा.

बिहार में ठंड और बढ़ेगी

बिहार की राजधानी पटना में अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहने की संभावना है. 13 दिसंबर तक यहां न्यूनतम तापमान 13–14 डिग्री और अधिकतम 23–24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि 19 दिसंबर के बाद ठंड और बढ़ सकती है. उत्तरी हवाएं तेज होने पर तापमान और गिर सकता है और प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने की पूरी संभावना है.

यह भी पढ़ें : Bihar Ka Mausam: बिहार में ‘हड्डी कंपा देने वाली’ पछुआ हवाओं का कहर, 8 डिग्री तक पहुंचा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट

महाराष्ट्र और गुजरात का मौसम

अगले 3 दिनों में महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2–3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले दिनों में तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले 7 दिनों तक गुजरात, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में किसी महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है.

यहां न्यूनतम तापमान में किसी महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं

विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में किसी महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. अगले 2 दिनों तक मध्य भारत में भी न्यूनतम तापमान में किसी महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं नजर आ रही है. इसके बाद के 3 दिनों में तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.