Aaj ka Mausam : ठंडी हवाओं से कांपेंगे लोग, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के मुताबिक मध्य, पूर्वी और उत्तरी भारत में 13 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. अन्य राज्यों में भी तापमान में गिरावट, कोहरा और ठंडी हवाओं के चलते ठंड का असर बढ़ने की संभावना है.
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 11 से 15 दिसंबर तक असम, मेघालय के अलावा नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में सुबह के समय कई जगह घना कोहरा रहेगा. 11 से 13 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश और पूर्वी यूपी में भी कोहरा छाया रहेगा. 11 और 12 दिसंबर को उत्तराखंड और ओडिशा में कोहरे से विजिबिलिटी कम होगी. वहीं 13 से 15 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोहरे की वजह से लोगों को यातायात और रोजमर्रा की यात्रा में दिक्कतें हो सकती हैं.
हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का अलर्ट
13 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी. इसको लेकर विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है.
झारखंड के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
पश्चिमी विक्षोभ से चल रही ठंडी हवाओं के कारण झारखंड में तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान लगभग दो डिग्री सेल्सियस घट सकता है. इसके बाद दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी संभव है. कुछ इलाकों में सुबह कोहरा रहेगा, जबकि दिन में आसमान साफ दिखाई देगा.
बिहार में ठंड और बढ़ेगी
पटना में अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. 13 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 13–14 डिग्री और अधिकतम 23–24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 19 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ सकती है. अगर उत्तरी हवाएं तेज हुईं, तो तापमान और गिर जाएगा और पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है.
दिल्ली में मौसम शुष्क रहने की संभावना
दिल्ली में 12 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. रात और सुबह धुंध या हल्का कोहरा छा सकता है. अधिकतम तापमान 23–25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6–10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे ठंड बढ़ी है.हालांकि, दिन में हल्की धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है.
यह भी पढ़ें : Kal Ka Mausam: 72 घंटे में एक्टिव हो सकता है नया पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में बारिश के आसार, कड़ाके की पड़ेगी सर्दी
उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई
उत्तर प्रदेश ठंड की चपेट में है. पछुआ हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है और तराई क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 11-12 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा और सुबह हल्का से मध्यम कोहरा पड़ सकता है.
