Cold and Fog Alert: अगले 72 घंटे में बढ़ेगी ठंड, 2 से 3 डिग्री गिर सकता है न्यूनतम तापमान, बारिश का भी अलर्ट

Cold and Fog Alert: जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई और राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हैं. पंजाब, हरियाणा के कुछ जिलों में 25 से 27 दिसंबर, यूपी में 22 से  27, झारखंड में 21 और 22 दिसंबर तक कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा. आज से जम्मू कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां की शुरुआत हो रही है. कड़ाके की सर्दी की यह अवधि 31 जनवरी तक जारी रहेगी.

By Pritish Sahay | December 21, 2025 3:56 PM

Fog Alert: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है. कई इलाकों में घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 दिसंबर को भी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कुछ हिस्सों में रात के समय दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.  25 से 27 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में भी घना कोहरा छाए रह सकता है. इसके अलावा 26 और 27 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 22, 26 और 27 को पूर्वी उत्तर प्रदेश, 21 और 22 को झारखंड और 21 दिसंबर की सुबह तक मध्य प्रदेश समेत कई और इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है.

जम्मू कश्मीर समेत कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू कश्मीर में बर्फबारी, बारिश का दौर जारी रह सकता है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है. कश्मीर के स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया है. कश्मीर में अगले कुछ दिन बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना है. स्थानीय मौसम विभाग ने 20 और 21 दिसंबर को बारिश का पूर्वानुमान जताया है.  आज से जम्मू कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां की शुरुआत हो रही है. कड़ाके की सर्दी की यह अवधि 31 जनवरी तक जारी रहेगी.

न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा और उसके बाद अगले 4 दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.
आगामी दिनों पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
गुजरात में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
अगले 7 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, मध्य और पूर्वोत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.

घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक 21 दिसंबर को भी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 22 दिसंबर को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है.  
25 से 27 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.  
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22, 26 और 27 दिसंबर, झारखंड में 21 और 22 दिसंबर तक घने कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है.
25 दिसंबर तक पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा जारी रह सकता है.
21 से 23 दिसंबर के दौरान बिहार, ओडिशा में भी घना कोहरा छाया रह सकता है.
21 और 22 दिसंबर को मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना  के अलग-अलग इलाकों  में शीतलहर चलने की संभावना है.
21 और 22 दिसंबर को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर चलने की बहुत संभावना है.

बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. 21 दिसंबर को कश्मीर घाटी में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की भी संभावना है. 

Also Read: Kal ka Mausam : बढ़ेगी कनकनी, 27 दिसंबर तक कोहरे का अलर्ट, जानें मौसम का हाल