Watch Video : सपा की हालत कुएं के मेंढक जैसी, सीएम योगी ने ली अखिलेश यादव पर चुटकी

Watch Video : यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों का जवाब जोरदार तरीके से दिया. उन्होंने सपा और अन्य दलों पर जमकर निशाना साधा. योगी ने अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले पर भी तंज कसा. सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष सिर्फ नारेबाजी और जातिगत राजनीति तक सीमित है.

By Amitabh Kumar | August 14, 2025 12:47 PM

Watch Video : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और अपनी साढ़े आठ साल की सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने 1947 से 2017 तक के विपक्षी दलों के शासनकाल की तुलना अपनी सरकार (2017 से 2025) से की. सीएम योगी ने विपक्ष पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और उनके ‘पीडीए’ नारे को ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ बताते हुए उनकी सोच को सीमित करार दिया.

हर विधानसभा क्षेत्र को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए : सीएम योगी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे की चर्चा के दौरान कहा कि जब हम इस पर बात कर रहे थे, तो मैंने कुछ बातें गौर कीं. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और विकास होना चाहिए. एक विकसित उत्तर प्रदेश ही विकसित भारत के सपने को पूरा कर सकता है. लेकिन चर्चा के दौरान कुछ लोग विकास की बजाय सत्ता की बातें ज्यादा कर रहे थे.

समाजवादी पार्टी केवल परिवार तक सीमित : सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी का परिवार विकास प्राधिकरण (PDA) इसका उदाहरण है, जो सिर्फ अपने तक सीमित रहता है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद की कहानियों का जिक्र करते हुए कहा कि सपा की हालत कुएं के मेंढक जैसी है. जब दुनिया आगे बढ़ रही है, तब ये सिर्फ अपने परिवार तक सीमित रहना चाहते हैं और यूपी को भी उसी तक सीमित करना चाहते हैं.

‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे की चर्चा के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस चर्चा में 187 सदस्यों ने हिस्सा लिया. हमें इसके लिए भविष्य की रणनीति बनानी है और सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करनी है. उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया, खासकर विपक्ष के नेता का, जिन्होंने इस चर्चा में भाग लिया.

यह भी पढ़ें : यूपी मानसून सत्र: 25 साल के ‘विकसित यूपी’ विजन पर होगी 24 घंटे की ऐतिहासिक बहस

सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसा

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास तेज गति से हो रहा है, जबकि पहले की सरकार में अराजकता थी. उन्होंने सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसा कि वे बुजुर्ग और अनुभवी हैं. जब वे अपने विवेक से बोलते हैं तो सही बोलते हैं, लेकिन दूसरों के प्रभाव में आकर उनका बयान उलट-पुलट होता नजर आता है.