Cloudburst Video : उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, मची तबाही, भयावह वीडियो आया सामने

Cloudburst Video : चमोली के थराली में बादल फटने से भारी नुकसान पहुंचा है. थराली बाजार, तहसील और कई घरों में मलबा घुस गया. यही नहीं गाड़ियां दब गईं. सागवाड़ा गांव में एक युवती की मौत की खबर आ रही है. कुछ लोग लापता हैं. देखें भयावह वीडियो.

By Amitabh Kumar | August 23, 2025 7:43 AM

Cloudburst Video :  उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात के बाद बादल फटने से भारी तबाही मची. इस घटना से थराली कस्बा, आसपास के गांव और बाजार पूरी तरह प्रभावित हुए. भारी बारिश और मलबे से कई घर, दुकानें और सड़कें बह गईं. प्रशासन और SDRF की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं, ताकि प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके और मदद पहुंचाई जा सके. बादल फटने के बाद का भयावह वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. डर से लोग घरों से बाहर भागने लगे. पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत कार्य के लिए गांव पहुंचीं. चेपड़ों बाजार में मलबे से कई दुकानों को नुकसान पहुंचा. एक व्यक्ति के लापता होने की खबर से स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें : Watch Video: किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ में बादल फटा, भयावह वीडियो आया सामने

बारिश और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें : पुलिस

जिला मजिस्ट्रेट राहत टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. पिथौरागढ़ में अधिकारियों ने पुष्टि की है कि थल–मुनस्यारी और मुनस्यारी–मिलम सड़कें भूस्खलन के कारण बंद कर दी गई हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें.

मौसम विभाग का आया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और अल्मोड़ा सहित कई जिलों में गरज, बिजली गिरने और बहुत तेज बारिश की संभावना जताई गई है. यह अलर्ट शनिवार दोपहर तक प्रभावी रहेगा.