CLAT पर ‘सुप्रीम’ फैसला, आइसोलेशन में दो कोरोना संक्रमित लड़कियां देंगी परीक्षा

CLAT exam 2020, date and result, supreme court news : सुप्रीम कोर्ट ने क्लैट (CLAT Exam) को लेकर ऐतिहासिक फैसला दिया है. कोर्ट ने दो कोरोना पीड़ित छात्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए अपने फैसला में कहा है कि इन दोनों का एग्जाम आइसोलेशन हॉल में लिया जाए. कोर्ट ने कहा कि एग्जाम देना उनका अधिकार है और इसका पालन हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 12:01 PM

CLAT exam 2020 : सुप्रीम कोर्ट ने क्लैट (CLAT Exam) को लेकर ऐतिहासिक फैसला दिया है. कोर्ट ने दो कोरोना पीड़ित छात्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए अपने फैसला में कहा है कि इन दोनों का एग्जाम आइसोलेशन हॉल में लिया जाए. कोर्ट ने कहा कि एग्जाम देना उनका अधिकार है और इसका पालन हो.

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त परीक्षा CLAT में कोरोना पीड़ित 2 छात्रों को आइसोलेशन रूम से परीक्षा की अनुमति दी है. बता दें कि आज दोपहर 2 से 4 बजे के बीच है क्लैट की परीक्षा है.

कोर्ट ने मामले को जरूरी मानते हुए सबसे पहले इस पर सुनवाई शुरू की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि आदेश का प्रिंट निकाल परीक्षा केंद्र में दें, जिससे छात्रा परीक्षा दे सकें. कोर्ट ने आगे कहा कि यह आदेश सिर्फ दो ही छात्राओं के लिए है.

क्लैट एग्जाम के बारे में जानें– लॉ करने के लिए क्लैट का एग्जाम देना होता है. हर साल क्लैट एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स की संख्या भी बढ़ रही है. वहीं जो छात्र लॉ की पढ़ाई को पूरा कर लेते हैं उनके सामने कई विकल्प खुल जाते हैं. अपने टैलेंट के मुताबिक वो चाहें तो एक अच्छा वकील बन सकते हैं या फिर किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़कर लीगल एडवाइजर भी बन सकते हैं. आजकल कई मल्टीनेशनल कंपनी लाखों- करोड़ों रुपये की सैलरी देकर लीगल एडवाइजर रखती है.

देश में 60 लाख से अधिक कोरोना केस– स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82,170 नए मामले सामने आए और 1,039 मौतें हुईं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 60,74,703 हो गई है जिसमें 9,62,640 सक्रिय मामले, 5,01,6521 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट मामले और 95,542 मौतें शामिल हैं.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने NLSIU बेंगलुरु की प्रवेश परीक्षा एनएलएटी-2020 को रद्द किया, जानें कब होगा एग्जाम

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version