Bulldozer Action in Assam: असम के नागांव में 980 बीघा सरकारी जमीन पर चला बुलडोजर, गिराए गए अवैध कब्जे

Bulldozer Action in Assam: असम के नागांव में जिला प्रशासन ने भुमुरगुरी ग्राजिंग रिजर्व, जमाई बस्ती, रामपुर, कदमोनी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निष्कासन अभियान चलाया है.

By Samir Kumar | December 19, 2022 10:41 AM

Bulldozer Action in Assam: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अंदाज में काम कर रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार एक बार फिर बड़े स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन में है. इसी कड़ी में असम के नागांव में जिला प्रशासन ने भुमुरगुरी ग्राजिंग रिजर्व, जमाई बस्ती, रामपुर, कदमोनी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निष्कासन अभियान चलाया है. जहां अतिक्रमणकारियों ने 980 बीघा से अधिक भूमि पर कब्जा कर रखा है. इस दौरान बताद्राबा में 800 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

अतिक्रमणकारियों को छोड़ देना चाहिए जमीन: पुलिस अधीक्षक

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (नागांव) लीना डोले ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करीब 1000 बीघा जमीन है और नगर प्रशासन ने पूर्व में नोटिस जारी किया है. क्योंकि, ये सरकारी जमीन हैं और अतिक्रमणकारियों को इन जमीनों को छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा लगातार फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है. कई लोगों ने अतिक्रमण हटा लिया है.


अतिक्रमण विरोधी मुहिम के कई दिनों तक जारी रहने की संभावना

नागांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने बताया कि यह अभ्यास 19 दिसंबर से श्रीमंत शंकरदेव की पवित्र जन्मस्थली बटाद्रवा थान और उसके आसपास होगी. अतिक्रमण विरोधी मुहिम के कई दिनों तक जारी रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी जरूरी फॉर्मेलिटी को पूरा कर लिया गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दावा किया कि अक्टूबर के दौरान करीब 1,000 कथित अतिक्रमणकारी परिवारों को जमीन खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया था. वहीं, एक अन्य अधिकारी की मानें तो नागरिक प्रशासन और पुलिस बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाओ अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है.

Also Read: Anurag Thakur बोले- मोदी सरकार में आतंक का हुआ खात्मा, 2014 के बाद उग्रवादी हिंसा में 80% की गिरावट दर्ज

Next Article

Exit mobile version