31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 14 मार्च से दूसरा चरण, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा सालाना बजट

सूत्रों के अनुसार, एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. सरकार का इस बजट में भी खेती पर खास ध्यान रहने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2022 2:05 PM

नई दिल्ली : संसद का बजट सत्र इस महीने की आखिर में 31 जनवरी से शुरू होगा. यह दो चरणों में चलेगा. इसका पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के पहले चरण की शुरूआत के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.

सूत्रों ने संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की सिफारिशों का हवाला देते हुए शुक्रवार को जानकारी दी कि केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद एक महीने के अवकाश के बाद सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा और आठ अप्रैल तक चलेगा.

बजट की तैयारियां जोरों पर

सूत्रों के अनुसार, एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. सरकार का इस बजट में भी खेती पर खास ध्यान रहने वाला है. ऐसे में कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन के लिए सरकार आगामी 2022-23 के बजट में कृषि ऋण के लक्ष्य को बढ़ाकर 18 लाख करोड़ रुपये कर सकती है. चालू वित्त वर्ष के लिए कृषि ऋण का लक्ष्य 16.5 लाख करोड़ रुपये है. सरकार हर साल कृषि ऋण के लक्ष्य को बढ़ा रही है. इसलिए उम्मीद है कि इस साल भी बढ़ोतरी होगी. सूत्रों ने बताया कि इस बार भी लक्ष्य को बढ़ाकर 18 से 18.5 लाख करोड़ रुपये किया जा सकता है.

Also Read: Corona blast in Delhi: संसद में फिर फूटा कोरोना बम, बजट सत्र से पहले 718 कर्मचारी हुए संक्रमित
लोकसभा अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ने देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर संसद भवन परिसर में उठाए गए स्वास्थ्य से संबंधित कदमों और अन्य तैयारियों का जायजा लिया था. संसद के करीब 700 से अधिक कर्मचारियों से कोरोना संक्रमित होने की पृष्ठभूमि में रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने अधिकारियों से आगामी बजट सत्र को सुरक्षित ढंग से आयोजित करने के लिए जरूरी उपाय करने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version