BSF जवानों की चौकसी के आगे पाकिस्तान हताश, सीमा पर घुसपैठ की हर नापाक चाल हो रही नाकाम

सीमा सुरक्षा बल (BSF) का कहना है कि पिछले साल से लगभग दोगुनी घटनाओं के साथ पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से की जा रही गोलीबारी में बड़े पैमाने पर स्पाइक हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 5:34 PM

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर सीमा से भारत में घुसपैठ की फिराक की हर कोशिश कर रहा है जिसे भारतीय जवानों हर बार नाकाम कर दे रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) का कहना है कि पिछले साल से लगभग दोगुनी घटनाओं के साथ पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से की जा रही गोलीबारी में बड़े पैमाने पर स्पाइक हुआ है.

न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार जम्मू में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से गोलीबारी में इस स्पाइक के पीछे का कारण पाकिस्तान के सुरक्षा बलों की हताशा है जो आतंकवादियों को घुसपैठ कराने और भारतीय सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाने और उन्हें कवर देने की कोशिश कर रहे हैं. बीएसएफ के आंकड़ों के अनुसारइस वर्ष पाकिस्तान द्वारा अक्टूबर तक सीमा पर 314 बार गोलीबारी किया गया. इसके विपरीत, जम्मू सीमा पर पिछले साल ऐसी घटनाओं की संख्या केवल 185 थी.

Also Read: ICC T20 Rankings: ICC रैंकिंग में केएल राहुल ने कप्तान कोहली को छोड़ा पीछे, जानें कौन किस नंबर पर पहुंचा

आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल जून से, पाकिस्तान लगातार सीमा पार से गोलीबारी के माध्यम से भारतीय सैनिकों और नागरिकों को निशाना बना रहा है. जिसका बीएसएफ ने भी बदला लिया है. पिछले साल की तुलना में जुलाई के महीने में पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी की घटनाओं में लगभग तीन गुना वृद्धि देखी गई थी. बीएसएफ द्वारा पिछले वर्ष ऐसी कुल 18 घटनाएं दर्ज की गई थीं, जो इस जुलाई में बढ़कर 46 हो गई हैं. वहीं अक्टूबर में सीमा पर 65 बार गोलाबारी की घटनाएं आयी जो इस साल सर्वाधिक हैं.