मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्मार्ट कार्ड को लेकर आयी ये बड़ी खबर

Metro service, Bengaluru Metro : मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिये टोकन की जगह स्मार्ट कार्ड का उपयोग किया जा रहा है. स्मार्ट कार्ड पर बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) बड़ा फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2020 8:59 PM

Metro service, Bengaluru Metro : दिल्ली सहित जयपुर, लखनऊ, बेंगलुरु और कोलकाता मेट्रो सेवा 7 सितंबर से शुरू हो गई है. देश के विभिन्न शहरों में मेट्रो सेवा तकरीबन 6 महीने बाद शुरू हुआ है. लॉकडाउन के कारण मेट्रो सेवा बंद कर दी गई थी, जिसके बाद बीते दिनों पहले केंद्र सरकार ने अनलॉक 4.0 के गाइडलाइन में मेट्रो शुरू करने का निर्देश जारी किया था. मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिये टोकन की जगह स्मार्ट कार्ड का उपयोग किया जा रहा है. स्मार्ट कार्ड पर बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) बड़ा फैसला लिया है.

कर्नाटक सरकार द्वारा संचालित बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड की वैधता अवधि का विस्तार किया है जो एक साल की अवधि से लेकर 10 साल के लिए है. नेट बैंकिंग के माध्यम से कार्ड रिचार्ज विकल्प भी शुरू किया गया है. BMRCL ने इसकी सेवाएं चरणबद्ध क्रम में 7 सिंतबर से बहाल कर दी थीं. मेट्रो सेवाएं महामारी संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए संचालित की जा रही है. बता दें कि मेट्रो सेवाएं 25 मार्च को महामारी के कारण लॉकडाउन लागू होने के साथ बंद कर दी गई थीं और पांच महीने बाद सेवाएं फिर से शुरू हो गयी हैं.

Also Read: Sarkari Naukri 2020: केन्द्रीय सशस्त्र बलों में करीब एक लाख वैकेंसी, सरकार ने दी ये जानकारी

बता दें कि मेट्रो में कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिये टोकन सुविधा उपलब्ध नहीं है. केवल स्मार्ट कार्ड धारकों (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर क्यू आर कोड इस्तेमाल करने वालों समेत) को ही यात्रा की अनुमति है. इसी प्रकार, नये स्मार्ट कार्ड भी ग्राहक सेवा केन्द्रों या टिकट काउंटर पर ऑनलाइन भुगतान कर खरीदे जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version