अरुणाचल प्रदेश में 7 जवानों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- देश उनके योगदान को कभी नहीं भूल पाएगा

अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर के ऊंचाई वाले क्षेत्र में हुए हिमस्खलन में मारे गए सात सैनिकों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है और उनके परिवार तथा मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 9:51 PM

Arunachal Pradesh News अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर के ऊंचाई वाले क्षेत्र में हुए हिमस्खलन में मारे गए सात सैनिकों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है और उनके परिवार तथा मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन के कारण हुए हादसे में सैनिकों के मरने का दर्द लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता. बहादुर सैनिकों ने देश सेवा में अपने प्राणों की आहूति दी है. उनके नि:स्वार्थ बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. मेरी संवदेनाएं उनके परिवारों के साथ हैं.

देश जवानों की उत्कृष्ट सेवाओं को कभी भूल नहीं पाएगा

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में आने से हुई सेना के जवानों की मौत पर मंगलवार को शोक जताया और कहा कि देश उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को कभी भूल नहीं पाएगा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन से भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं. देश की उत्कृष्ट सेवा के लिए हम उनके योगदान को कभी नहीं भूल पाएंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.


राहुल गांधी और ममता बनर्जी ने जताया शोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन त्रासदी में सेना के जवानों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. वहं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सैनिकों की मौत पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अरुणाचल प्रदेश में बर्फिले तूफान में ड्यूटी के दौरान हमारे सात बहादुर जवानों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर से दुखी हूं. हमारे जवान नि:स्वार्थ भाव से हमारी रक्षा और सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. जवानों को मेरा सलाम. उनके परिजनों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं.


Also Read: संसद में पीएम मोदी के संदेश पर बोले राहुल गांधी, मुझे अपने परदादा के लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं