Public Holiday: अप्रैल में छुट्टी ही छुट्टी, कर लें प्लानिंग आने वाला है Long Weekend
April’s Two Long Weekends: अप्रैल महीने में आपको छुट्टी ही छुट्टी मिलने वाली है. आइए जानते हैं इस अप्रैल में कितनी छुट्टी मिलने वाली है.
April’s Two Long Weekends:ऑफिस और काम करने वाले कर्मचारी अक्सर लॉन्ग वीकेंड की तलाश में रहते हैं. छुट्टी का इंतज़ार सभी को बेसब्री से रहता है. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो अप्रैल का महीना आपके लिए मजेदार हो सकता है. इस महीने आपको 2 लॉन्ग वीकेंड मिलने वाला है. इस दौरान आप अपने दोस्तों या फिर फॅमिली के साथ काही घूमने जा सकते हैं. आइए जानते कैसे मिलेगा लंबा छुट्टी.
कब मिलेगा लॉन्ग वीकेंड
पहला लॉन्ग वीकेंड आपको 10 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच मिलने वाला है. अप्रैल की शुरूआत में ही लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. पहला ब्रेक महावीर जयंती से शुरू होगा जो गुरुवार को मिलेगा. इसके बाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती भी है. अब अगर आप 11 अप्रैल को आप छुट्टी लेते हैं तो आपको चार दिनों का लंबा वीकेंड मिल जाएगा.
वहीं दूसरा वीकेंड 18 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच है. 18 तारीख को गुड फ्राइडे है और फिर अगले दिन शनिवार और रविवार है. ऐसे अगर आप तीन दिनों का प्लान करते हैं तो आप अपने परिवार के साथ किसी अछे जगह टाइम बिता सकते हैं.
कहां जा सकते हैं घूमने(Long Weekends)
अगर आपके बगल में कही अच्छा हिल स्टेशन है तो चार दिनों की छुट्टी में आराम से आप घूम कर आ सकते हैं. दिल्ली के रहने वाले हैं तो शिमला मनाली या फिर अयोध्या भी जा सकते हैं. नॉर्थ पूर्वी के रहने वालें हैं तो दार्जलिंग भी जा सकते हैं. इसके अलावा अपने खास रिश्तेदारों के पास भी इस वीकेंड में बच्चों के साथ जा सकते हैं.
अगर आप खुशनुमा माहौल में समंदर का आनंद लेना चाहते हैं तो आप गोवा या फिर मुंबई भी प्लान कर सकते हैं. माना जाता है कि अप्रैल में गोवा ऑफ सीजन होता है. ऐसे में आपको भीड़ भी कम मिलेगी. इसके अलावा अंडमान निकोबार भी अच्छा विकल्प है.
