Antilia Case: सचिन वाजे को मीठी नदीं लेकर पहुंची एनआईए, लैपटॉप, हार्ड डिस्क सहित मिले कई अहम सबूत

इस नदी से हार्ड डिस्क,दो सीपीयू, नंबर प्लेट, एक प्रिंटर, एक लैपटॉप मिला है. सचिन वाजे से मिली जानकारी के बाद नदी में गोताखोरों को उतारा गया जिसके बाद इन सब अहम सबूतों को हासिल कर लिया गया मौके पर सचिन वाजे को भी ले जाया गया. सूत्रों के अनुसार ये सारे सबूत एंटीलिया और मनसुख हिरेन केस से जुड़े हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2021 7:37 PM

एंटीलिया केस जांच आगे बढ़ रही है आज आरोपी सचिन वाजे को लेकर एनआईए की टीम मीठी नदी पहुंची. नदी में एनआईए को कई सबूत मिले हैं जिसमें दो नंबर प्लेट, हार्ड डिस्क सहित कई अहम सबूत मिले हैं. डीवीआर को नष्ट कर नदी में फेंका गया. नदी से दो सीपीयू और एक हार्ड डिस्क गोताखोरों को मिला. दो नंबर प्लेट बरामद हुए हैं, दोनों पर एक ही नंबर लिखा है.

इस नदी से हार्ड डिस्क,दो सीपीयू, नंबर प्लेट, एक प्रिंटर, एक लैपटॉप मिला है. सचिन वाजे से मिली जानकारी के बाद नदी में गोताखोरों को उतारा गया जिसके बाद इन सब अहम सबूतों को हासिल कर लिया गया मौके पर सचिन वाजे को भी ले जाया गया. सूत्रों के अनुसार ये सारे सबूत एंटीलिया और मनसुख हिरेन केस से जुड़े हैं.

Also Read: क्या करवट लेगी महाराष्ट्र की राजनीति ? शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने की गुजरात के व्यापारियों से मुलाकात

खबर है कि विस्फोटक वाली कार की बरामदगी के बाद अपनी सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने के लिए अपने सहयोगियों को भेजकर डीवीआर हासिल कर लिया था. बताया जा रहा है कि वाझे ने सबूतों को नष्ट करने के लिए इन्हें मीठी नदी में फेंक दिया था.

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें मिलने के बाद पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया . 25 मार्च तक एनआईए की हिसात में भेजा गया था जिसे बढ़ाकर 3 अप्रैल तक कर दिया गया है. एनआईए ने सचिन वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था.

Also Read: पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे से नाराज कट्टर इस्लामिक संगठनों ने बनाया हिंदू मंदिर सहित कई जगहों को निशाना

गाड़ी बरामद होने के कुछ दिनों बाद ही गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या कर दी गयी थी. मनसुख हिरेन की पत्नी ने सचिन वाजे पर हत्या में भूमिका होने का आरोप लगाया था.सचिन वाजे इन मामलों का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.