Amrit Udyan: आम जनता के लिए आज से खुलेगा अमृत उद्यान, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उठा सकेंगे लुत्फ

अमृत उद्यान आज से आम जनता के लिए खुल रहा है. जानकारी के लिए बता दें यह उद्यान आज से लेकर 26 मार्च तक खुला रहेगा. इस दौरान आप अगर चाहें तो सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक यहां के दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं.

By Vyshnav Chandran | January 31, 2023 8:59 AM

Amrit Udyan: राष्ट्रपति द्रोपदी के हाथों से उद्घाटन किये गए अमृत उद्यान को आज से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें सरकार ने बीते शनिवार को मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था. इस उद्यान में आपको कई तरह की खास चीजें देखने को मिल जाएंगी. यहां आपको तरह तरह के फूल और चित्रकला भी देखने को मिलने वाली है. राष्ट्रपति भवन स्थित इस उद्यान को साल में एक बार आम जनता के लिए खोला जाता है और इस दौरान सभी यहां आकर घूमते-फिरते है और दृश्यों का आनंद भी उठाते हैं. अगर आप अमृत उद्यान घूमने की सोच रहे हैं तो आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यहां घूम सकेंगे.

आज से लेकर 26 मार्च तक खुलेगा उद्यान

राष्ट्रपति भवन स्थित इस उद्यान की सैर आप आज से लेकर 26 मार्च तक कर सकेंगे. उद्यान को सुबह के 10 बजे से लेकर 4 बजे तक आम जनता के लिए खोला जाएगा. वहीं, 28 से लेकर 31 मार्च तक इसे विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खोला जाएगा जिनमें दिव्यांग और आर्मी अफसर आते हैं. इस परिसर में घुसने से पहले हर व्यक्ति को सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा. अगर आप अमृत उद्यान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी पहचान पत्र अपने साथ जरूर रखें. स्कूल और कॉलेज के छात्र भी यहां घूम सकते हैं.

250 वेराइटी के फूलों से सुसज्जित उद्यान

राजभवन व उद्यान कुल 52 एकड़ में फैला हुआ है. यहां आपको लगभग 250 वेराइटी के 15,000 से अधिक गुलाब के फूल देखने को मिलने वाले हैं. इसके अलावा आप अशोक उद्यान, बुद्धा गार्डेन और अकबर गार्डेन में मौसमी फूलों को भी देख सकेंगे. परिसर के अंदर आपको महात्मा गांधी औषधीय उद्यान, फूलो-झानो उद्यान व लिली तालाब भी देखने को मिल जाएंगे. परिसर में नौ फव्वारा है. इसके अलावा एक रुद्राक्ष व कल्पतरू के पेड़, पीला बांस, इलाइची सहित कई किस्म के फल जैसे संतरा, थाई अमरूद, एप्पल बेर और कई प्रकार के नींबू व पेड़-पौधे भी देखने को मिलेंगे.

जाने से पहले ऑनलाइन स्लॉट करें बुक

राष्ट्रपति भवन की ओर से लोगों को भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन टिकट/स्लॉट बुक करने के सलाह दी गयी है. अगर आप ऑनलाइन स्लॉट बुक करना चाहते हैं तो https://rashtrapatisachivalaya.gov.in पर जाकर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version