Amit Shah Speech : अमित शाह ने जमकर धुलाई कर दी, निशिकांत दुबे ने कसा राहुल गांधी पर तंज

Amit Shah Speech : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण की सराहना की. उन्होंने कहा कि शाह ने चुनाव प्रक्रिया पर विपक्ष द्वारा फैलाए गए झूठ को बेनकाब किया. देखें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने क्या कहा.

Amit Shah Speech : भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के बाद जब शहीदों की चिताएं जल रही थीं, तब कांग्रेस सत्ता का आनंद ले रही थी. जो सत्ता सुख भोगने वाले होते हैं उन्हें देश और दुनिया के बारे में कुछ पता नहीं होता है. निशिकांत दुबे का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर शेयर किया. देखें वीडियो.

आगे निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस परिवार के जो लोग सत्ता का सुख लेते रहे, उन्हें देश, दुनिया और शिक्षा के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना किसी तैयारी के सदन में आए थे. उनके जो तीन प्वाइंट थे उसकी गृह मंत्री ने कानून सम्मत धुलाई कर दी. जब वे अच्छी तरह वॉशिंग मशीन में धुल गए तो कुछ तो बोलेंगे ही. उन्होंने कहा कि न जनता राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से लेती है और न ही देश.

यह भी पढ़ें : Amit Shah Speech : देश के गृह मंत्री हैं, कुछ भी कह सकते हैं, अमित शाह पर रामगोपाल यादव का तंज

गृह मंत्री बिल्कुल सही : अर्जुन राम मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा हुई और गृह मंत्री ने विपक्ष के नेता द्वारा उठाए गए मुद्दों का विस्तार से जवाब दिया. लेकिन विपक्ष ने उनका जवाब पूरा सुना भी नहीं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री बिल्कुल सही थे जब उन्होंने पूछा कि जो व्यक्ति भारत का नागरिक ही नहीं है, उसका नाम देश की वोटर सूची में कैसे शामिल हो सकता है.

14 दिसंबर को देखें पॉडकास्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >