जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एके-47 राइफल, मैगजीन और कारतूस का जखीरा बरामद

पिछले कुछ दिनों से आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 6:13 PM

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षा बलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कुपवाड़ा से जवानों ने 2 एके-47 राइफल, दो एके मैगजीन, 208 कारतूस बरामद किये. इस दौरान चार पिस्टल और पांच मैगजीन भी बरामद हुए हैं. हथियार और कारतूस का जखीरा एक ओवर ग्राउंड वर्कर के घर से बरामद हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की. पिछले कुछ दिनों से आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों मुठभेड़ की घटनाएं हो रही हैं.

पिछले दिनों आतंकवादियों ने सेना के कई जवानों पर हमला किया. गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया. आतंकी हमलों में भारतीय सेना के कई अधिकारी और जवान शहीद हो गये. बाद में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान छेड़ा और डेढ़ दर्जन से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है.

Also Read: एक्शन में एनआईए, जम्मू कश्मीर में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version