अफगान के लोग ही तय करें अपना भविष्य, ताजिकिस्तान-उज्बेकिस्तान एनएसए से मिले अजीत डोभाल, इन बातों पर बनी सहमति

अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता से पहले अजित डोभाल के साथ ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के एनएसए के साथ हुई बैठक में साफ हो गया है कि अफगानिस्तान की नयी सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करने से पहले देश के भीतर स्वयं को वैध बनाने का प्रयास करना चाहिए.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 10, 2021 8:13 AM

अफगानिस्तान संकट को लेकर एशिया के प्रमुख देशों के साथ आज क्षेत्रीय सुरक्षा पर एक वार्ता आझ होनी है. बैठक में रुस, ईरान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान समेत कई और देश शामिल हो रहे है. लेकिन क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता से पहले मंगलवार को अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर एनएसए लेवल की मीटिंग हुई. जिसमें एनएसए अजीत डोभाल ने उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के अपने समकक्षों से मुलाकात की.

गौरतलब है कि 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहीं के हालत खराब हो गये है. इसका असर कई और देशों पर भी पड़ रहा है. इसी कड़ी में अफगानिस्तान से आतंकवादी खतरों को लेकर पडोसी देश बैठक कर रहे हैं. वहीं, बैठक में ताजिकिस्तान के एनएसए नसरुल्लो राहमतजन महमूजदा ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में दोनों पक्षों की ओर से रक्षा, सीमा प्रबंधन और आपसी सहयोग समेत कई और मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि अफगानिस्तान का भविष्य वहां के लोगों को खुद तय करना होगा. इसके अलावा दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में विकास कार्यो में अपनी भूमिका निभाने पर भी सहमति जताई.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता से पहले अजित डोभाल के साथ ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के एनएसए के साथ हुई बैठक में साफ हो गया है कि अफगानिस्तान की नयी सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करने से पहले देश के भीतर स्वयं को वैध बनाने का प्रयास करना चाहिए.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version