AAP को गुजरात में लगा तगड़ा झटका, बोटाद के विधायक उमेश मकवाना ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

AAP MLA Umesh Makwana Resigns: विसावदर सीट पर जीत के जश्न के बीच बोटाद से AAP विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. अरविंद केजरीवाल को भेजे गए पत्र में उन्होंने सामाजिक कार्यों को समय न दे पाने की वजह बताई. हालांकि वे पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में जुड़े रहेंगे.

By Ayush Raj Dwivedi | June 26, 2025 1:43 PM

AAP MLA Umesh Makwana Resigns: गुजरात में बोटाद विधानसभा सीट पर हाल ही में मिली उपचुनाव जीत का जश्न मना रही आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो विधायकों में से एक बोटाद सीट से विधायक उमेश मकवाना ने गुरुवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने यह साफ किया है कि वे पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में जुड़े रहेंगे और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहेंगे.

उमेश मकवाना ने अरविंद केजरीवाल को भेजा इस्तीफा

अपने इस्तीफे में उमेश मकवाना ने लिखा कि वे पिछले ढाई वर्षों से पार्टी में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और गुजरात विधानसभा में AAP के दंडक (व्हिप) के रूप में काम कर रहे थे. लेकिन अब सामाजिक सेवा के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाने के कारण वह पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहे हैं. “मैं आम आदमी पार्टी से सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं ताकि सामाजिक कार्यों पर अधिक ध्यान दे सकूं। पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में सेवा देता रहूंगा.”

जीत के जश्न में झटका

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी. AAP के नेता और गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने बीजेपी उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 वोटों से हराकर यह सीट अपने नाम की. इस उपचुनाव में जीत AAP के लिए इसलिए अहम मानी जा रही थी क्योंकि बीजेपी 2007 के बाद से इस सीट को जीत नहीं पाई है.

विसावदर उपचुनाव की पृष्ठभूमि

यह सीट AAP विधायक भूपेंद्र भयानी के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के कारण दिसंबर 2023 में खाली हो गई थी. इसके बाद उपचुनाव में गोपाल इटालिया को टिकट मिला और उन्होंने अपने अनुभव और जनसंपर्क के दम पर यह जीत दर्ज की.