Aaj Ka Mausam: जबरदस्त बारिश, घना कोहरा और शीतलहर, मौसम ने ली करवट, इन राज्यों में अलर्ट
Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख है. कहीं कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप है तो कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली,यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत कई और राज्यों में अगले दो तीन दिनों तक शीतलहर का दौर जारी रह सकता है. जबकि, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा, रायलसीमा में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है.
Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में मौसम का अलग रंग दिखाई दे रहा है. उत्तर-पूर्वी और मध्य भारत में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का प्रकोप है तो दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भयंकर बारिश ने जीना मुहाल कर रखा है. कई इलाकों में तेज हवा भी चल रही है. आईएमडी ने बुधवार (3 दिसंबर 2025) को कई राज्यों के लिए ठंड, कोहरा, बारिश और तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 3 से 5 दिसंबर के दौरान पंजाब और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में और 5 से 7 दिसंबर के दौरान राजस्थान में कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं तमिलनाडु-केरल समेत कई और इलाकों में स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
3,4 और 5 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना (Heavy Rain Alert)
भारत मौसम विज्ञान का अनुमान है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में 3 दिसंबर को उत्तरी तटीय हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं 4 और 5 दिसंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में बहुत तेज बारिश हो सकती है. केरल में आज (3 दिसंबर) को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर रहेगा. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और 4 दिसंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 3 और 4 दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
कैसा रहेगा मौसम ?
भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुदुचेरी तटों पर बना दबाव धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. तूफान दित्वा का बचा हुआ अवशेष तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों और आसपास के क्षेत्रों में एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो गया है. इसके उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुदुचेरी में धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और अगले 24 घंटों के दौरान कम दबाव वाले क्षेत्र में और कमजोर होने की संभावना है.
इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी
आईएमडी ने बताया कि आगामी दिनों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में कड़ाके की सर्दी के साथ शीतलहर का दौर जारी रह सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और आसपास के प्रायद्वीपीय हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी में भी इजाफा हो सकता है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम (Delhi Weather)
दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि कई इलाकों में हल्का कोहरे रहेगा. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 3.1 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में लुढ़का पारा (UP Weather)
यूपी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कानपुर, आगरा, इटावा समेत कई और जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने लगी है. शीतलहर से भी लोगों का बुरा हाल है. कई जगहों पर कोहरा भी जम रहा है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने का पूर्वानुमान जाहिर किया है.
राजस्थान में रात में भयंकर ठंड (Rajasthan Weather)
राजस्थान के कई इलाके भीषण सर्दी की चपेट में हैं. राज्य के कई हिस्सों में सुबह और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर तो न्यूनतम तापमान दहाई अंक के नीचे चला गया है. मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार रात को फतेहपुर (सीकर) और लूणकरणसर (बीकानेर) में सबसे कम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा चुरू, नागौर, पिलानी में भी काफी ठंड पड़ रही है.
Also Read: Kal ka Mausam : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, शीतलहर को लेकर भी IMD का अलर्ट
