Aaj ka Mausam : और गिरेगा पारा, कांपेंगे लोग, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

Aaj ka Mausam : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 5 दिसंबर को तमिलनाडु में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं पंजाब के अलावा हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में शीतलहर चल सकती है. 6-7 दिसंबर के दौरान झारखंड में शीतलहर चलने की संभावना है.

By Amitabh Kumar | December 5, 2025 6:02 AM

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 5 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी के अलावा कराईकल में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है, साथ ही इन इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिर सकती है. लक्षद्वीप के पास और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के आसपास के क्षेत्र के अलावा केरल तट के ऊपर समुद्री इलाकों में समुद्र की स्थिति खराब रह सकती है. इसलिए मछुआरों को सलाह दी गई है कि यहां जाने से वे बचें.

दिल्ली में चलेगी शीतलहर

आईएमडी ने दिल्ली में शुक्रवार को शीत लहर चलने का अनुमान जताया है. 5 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. विभाग ने कहा कि सुबह में धुंध छाया रह सकता है. दिन में आसमान साफ हो जाएगा.

झारखंड का तापमान गिर सकता है

5 और 6 दिसंबर को झारखंड के आधे से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. इन जिलों में तापमान अचानक गिर सकता है, जिसे लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. एक-दो दिनों बाद रांची का तापमान भी लगातार गिरेगा. मौसम केंद्र रांची के अनुसार गढ़वा, पलामू, चतरा के अलावा लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिलों में शीतलहर का अनुमान है.

यहां चलेगी शीतलहर

5 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. जबकि 5 से 9 दिसंबर के बीच असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर के अलावा मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह घना कोहरा छा सकता है. 5 से 7 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में और 5–6 दिसंबर को ओडिशा में भी घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain And Cold wave Alert: अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना, 5, 6, 7, 8 और 9 दिसंबर को शीतलहर की चेतावनी, IMD अलर्ट

महाराष्ट्र और गुजरात का कितना रहेगा तापमान

महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले 2 दिनों में तापमान 2–3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, गुजरात में अगले 7 दिनों के दौरान तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है.

इन इलाकों का तापमान गिरेगा

अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले चार दिनों में तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. वहीं, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक गिर सकता है. इसके बाद इन क्षेत्रों में भी तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा.