Aaj Ka Itihas, 7 June: महेश भूपति का जन्मदिवस आज, ग्रैंड स्लैम टेनिस खिताब जीतने वाले बने पहले भारतीय, देखें आज के इतिहास में और क्या है खास

Aaj Ka Itihas, History Today, 7 June: आज साल 2021 का 158वां और छठे महीने का सातवां दिन है. 1974 में आज ही के दिन महेश भूपति का जन्म हुआ था. ये 1997 में ग्रैंड स्लैम टेनिस खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने. टेनिस के खेल में भारत का नाम दुनियाभर में रौशन किया. इधर, अपनी14वीं संतान को जन्म देते समय शाहजहां की पत्नी मुमताज महल ने अंतिम सांस ली. देखें इतिहास की अन्य घटनाओं को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 5:51 AM

Aaj Ka Itihas, History Today, 7 June: आज साल 2021 का 158वां और छठे महीने का सातवां दिन है. 1974 में आज ही के दिन महेश भूपति का जन्म हुआ था. ये 1997 में ग्रैंड स्लैम टेनिस खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने. टेनिस के खेल में भारत का नाम दुनियाभर में रौशन किया. इधर, अपनी14वीं संतान को जन्म देते समय शाहजहां की पत्नी मुमताज महल ने अंतिम सांस ली. देखें इतिहास की अन्य घटनाओं को…

सात जून का इतिहास

  • 1539: बक्सर के चौसा की लड़ाई में मुग़ल बादशाह हुमायूं को शेरशाह सूरी ने हराया.

  • 1557: फ्रांस के खिलाफ इंग्लैंड ने युद्ध की घोषणा की.

  • 1631: 39 बरस की उम्र में मुमताज14वें बच्चे को जन्म देने जा रही थी. इस दौरान मु्ग़ल बादशाह शाहजहां की पत्नी ने दम तोड़ दिया.

  • 1780: एंटी-कैथोलिक दंगों ने लंदन में 100 लोगों की जान ली.

  • 1893: पहली बार महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ़्रीका में सविनय अवज्ञा का इस्तेमाल किया.

  • 1971: तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान से लगे भारत के सीमावर्ती इलाकों में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हैजा से तीन हजार मरीजों के मौत की पुष्टि की.

  • 1974: महेश भूपति का जन्म आज ही हुआ था. इन्होंने टेनिस के खेल में भारत का नाम दुनियाभर में रौशन किया.

  • 1975: राष्ट्रीय फिल्म उत्सव में बदला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और कमल का फूल बना इसका चिन्ह.

  • 1979: प्रथम सोवियत संघ के बीयर्स लेक से भारत का दूसरा उपग्रह भास्कर अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया.

  • 1995: अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री नार्मन थैगार्ड अंतरिक्ष की कक्षा में सबसे लम्बे समय तक रहे थे.

  • 1997: महेश भूपति पहले भारतीय थे जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टेनिस खिताब जीता.

  • 2000: दो भागों में माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी को बांटने का निर्देश एक अमेरिकी अदालत ने दिया.

  • 2004: गाजा क्षेत्र से बस्तियां हटाने के प्रस्ताव को इस्रायली मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी.

  • 2006: भारत ने नेपाल के आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए एक अरब रुपये देने का निर्णय लिया.

  • 2006: अमेरिका के हवाई हमले में जोर्डन मूल का इराकी उग्रवादी अबु मुसाब अल जरकावी मारा गया. इराक में वह कट्टरपंथी इस्लामी संगठन अल कायदा का प्रमुख था.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version